scorecardresearch
 

लालू परिवार ने घर पर, तो नीतीश कुमार ने सीएम हाउस में छठ पर सूर्य को दिया अर्घ्य

छठ पूजा के तीसरे दिन लालू के घर पर खास बात यह रही कि पूर्व उपमुख्यमंत्री और राबड़ी देवी के छोटे बेटे तेजस्वी यादव जो इस पूजा के पहले 2 दिनों में शामिल नहीं हो सके थे, वह भी गुरुवार दोपहर फ्लाइट से पटना पहुंचे और परिवार के साथ इस महापर्व में शामिल हुए.

Advertisement
X
लालू और नीतीश ने दिया सूर्य को अर्घ्य
लालू और नीतीश ने दिया सूर्य को अर्घ्य

Advertisement

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार शाम अपने आवास 10, सर्कुलर रोड स्थित कुंड में भगवान भास्कर को अपने पूरे परिवार के साथ अर्घ्य अर्पित किया तथा राज्य वासियों के सुख, शांति और समृद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. लालू की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी इस बार छठ पूजा कर रही है.

चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व के तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. लालू के घर के अंदर बने कुंड पर राबड़ी देवी समेत परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे. सबसे पहले लालू प्रसाद ने खुद अस्त होते भास्कर को अर्घ्य दिया जिसके बाद तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, मीसा भारती और अन्य बहनों ने भी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया.

छठ पूजा के तीसरे दिन लालू के घर पर खास बात यह रही कि पूर्व उपमुख्यमंत्री और राबड़ी देवी के छोटे बेटे तेजस्वी यादव जो इस पूजा के पहले 2 दिनों में शामिल नहीं हो सके थे, वह भी गुरुवार दोपहर फ्लाइट से पटना पहुंचे और परिवार के साथ इस महापर्व में शामिल हुए.

Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मुख्यमंत्री आवास, 1 अणे मार्ग में अस्तांचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया. नीतीश की भाभी और बहन इस बार छठ कर रही हैं.

शुक्रवार की सुबह इस छठ पूजन के अंतिम दिन छठ व्रती उगते सूर्य को अर्घ्य देंगे जिसके बाद इस महापर्व की समाप्ति हो जाएगी.

Advertisement
Advertisement