scorecardresearch
 

'विपक्ष की एकता से डरे हुए हैं...',पीएम मोदी की स्पीच पर क्या बोले नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव

नीतीश कुमार ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि सदन चलता रहता है. वे बाहर घूमते रहते हैं. मोदी सरकार हमारे विपक्षी गठबंधन 'INDIA' से परेशान है. 2024 के चुनाव में बीजेपी बिहार से साफ हो जाएगी. उन्होंने कहा कि देशहित और राज्य के हित में 'INDIA' गठबंधन बनाया गया है. 

Advertisement
X
तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार ने पीएम मोदी पर साधा निशान
तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार ने पीएम मोदी पर साधा निशान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया. अपने 133 मिनट के जवाब में पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन INDIA पर निशाना साधते हुए घमंडिया गठबंधन बताया. पीएम मोदी के इस बयान पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है. नीतीश कुमार ने कहा कि मोदी सरकार INDIA गठबंधन से परेशान है. तो तेजस्वी ने कहा कि पीएम मोदी विपक्षी गठबंधन से डरे हुए हैं, इसलिए घमंडिया गठबंधन कह रहे हैं.

Advertisement

नीतीश कुमार ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि सदन चलता रहता है. वे बाहर घूमते रहते हैं. मोदी सरकार हमारे विपक्षी गठबंधन 'INDIA' से परेशान है. 2024 के चुनाव में बीजेपी बिहार से साफ हो जाएगी. उन्होंने कहा कि देशहित और राज्य के हित में 'INDIA' गठबंधन बनाया गया है. 

सीएम कुमार ने कहा कि ये लोग काम नहीं करते सिर्फ बोलते रहते हैं. पीएम बिहार में अपने ऐलान को पूरा नहीं कर पाए. उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिलाया. अगर दिलाया होता, तो ज्यादा विकास होता.  उन्होंने कहा, 2005 और 2010 के विधानसभा चुनाव में हमारी सीटें ज्यादा थीं. लेकिन 2020 में इन्होंने एजेंट (चिराग पासवान) को खड़ा करके हम लोगों को हरवाया. 

तेजस्वी ने भी साधा निशाना

उधर, तेजस्वी यादव ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि  विपक्षी एकजुट हो रहे हैं. इससे मोदी जी डरे हुए हैं इसलिए विपक्षी गठबंधन को घमंडिया कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि कल पीएम मोदी चौके छक्के की बात कर रहे थे. उन्हें भ्रम है. समय आने दीजिए. 

Advertisement

क्या कहा था पीएम मोदी ने? 

पीएम मोदी ने गुरुवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्षी गठबंधन 'INDIA' पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये INDIA गठबंधन नहीं, घमंडिया गठबंधन है. इसकी बारात में हर कोई दूल्हा बनना चाहता है. हर कोई पीएम बनना चाहता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मुसीबत ऐसी है कि उन्होंने खुद को जिंदा रखने के लिए इनको NDA का ही सहारा लेना पड़ा. लेकिन आदत के मुताबिक घमंड का जो आई (I) है, वह इनको छोड़ता नहीं है, इन्होंने NDA के साथ दो आई (I) जोड़ लिए हैं. पहला - 26 दलों का घमंड है, दूसरा- एक परिवार का घमंड है. पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने NDA भी चुरा लिया, खुद बचने के लिए और इंडिया के भी टुकड़े (I.N.D.I.A.) कर दिए.

पीएम मोदी ने कहा, मैं विपक्ष के साथियों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता चाहता हूं, कुछ दिन पहले ही बेंगलुरु में आपने मिल-जुलकर करीब डेढ़-दो दशक पुराने UPA का क्रिया-कर्म किया है. उसका अंतिम संस्कार किया है. लोकतांत्रिक व्यवहार के मुताबिक मुझे तभी आपनी संवेदना व्यक्त करनी चाहिए थी, लेकिन इस देरी में मेरा कसूर नहीं है, क्योंकि आप खुद ही एक ओर UPA का क्रियाकर्म कर रहे थे, दूसरी ओर खंडहर पर नया प्लास्टर लगाने का जश्न मना रहे थे.

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement