रक्षाबंधन के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पटना स्थित सरकारी आवास पर ब्रह्माकुमारी समाज से आई बहनों से राखी बंधवाई. वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर अपनी बहनों से राखी बंधवाई. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती और अनुष्का रक्षाबंधन के मौके पर पटना पहुंचीं थीं.
वहीं राज्य सरकार की ओर से आज का दिन वृक्ष सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इसमें नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव पटना की राजधानी वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.
इस मौके पर सीएम ने कार्यक्रम में मौजूद स्कूली बच्चों में पर्यावरण को लेकर जागरुक करने सभी बच्चों को एक पौधा भी दिया. नीतीश कुमार ने राजधानी वाटिका में पेड़ को राखी भी बांधी.