त्योहारों के सीजन में बिहार जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की बदहाली पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने रेल मंत्रालय को निकम्मा ठहराया है. नीतीश कुमार ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार बिहार के खिलाफ है. नई दिल्ली: ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिरा युवक, मौत
नीतीश कुमार ने फेसबुक एक पोस्ट लिख कर छठ को लेकर रेल मंत्रालय की तैयारियों पर सवाल उठाए. उन्होंने शनिवार को नई दिल्ली स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ने के दौरान हुए हादसे में मारे गए शख्स के लिए मुआवजे की भी मांग की .
नीतीश कुमार का पोस्ट...
केंद्र सरकार बिहार के खिलाफ है, रेल मंत्रालय निकम्मा है.
1. केंद्र की निकम्मी सरकार के कुप्रबंधन के चलते बिहार के लोग सम्मान से छठ का महापर्व भी नहीं मना पा रहे.
2. भेड़ बकरियों की तरह लोग रेल में चलने को मजबूर हैं, पूरा किराया देने के बावजूद टायलेट में सफ़र कर रहे हैं.
3. शर्म आनी चाहिए रेल मंत्रालय को, कि इनके कुप्रबंधन के कारण लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी तो किसी की टांग कट गई ?
हमारी मांग है
1. रेल मंत्री बिहार के लोगों से माफ़ी मांगे, कार्रवाई करें.
2. मृतकों के परिवार को मुआवजा व रेलवे में नौकरी मिले, घायलों का उपचार हो और मुआवजा मिले.
3. जिन यात्रियों को टिकट के अनुसार सुविधा नहीं मिली उन्हें पूरे पैसे लौटाए जाएं.
बिहार के लोगों के सम्मान और आस्था की लड़ाई जदयू लड़ेगा जब तक न्याय न मिले.
आपको बता दें कि छठ पर्व के मद्देनजर नई दिल्ली, मुंबई और अन्य बड़े शहरों से बिहार जाने के लिए यात्रियों के कारण रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है. हालत इतनी बुरी है कि यात्री ट्रेन के टॉयलेट में सफर करने को मजबूर हैं. जिन लोगों के पास कनफर्म टिकट हैं, उन्हें सीट नहीं मिल पा रही.