scorecardresearch
 

'मैं न सिर्फ शर्म कर रहा हूं, अपनी निंदा भी करता हूं', महिलाओं पर विवादित बयान को लेकर नीतीश ने सदन में मांगी माफी

नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में सेक्स एजुकेशन को लेकर दिए अपने भाषण को लेकर कहा कि मैंने तो महिलाओं की शिक्षा की बात की थी. अगर कोई आहत हुआ है तो मैं माफी मांगता हूं. उन्होंने कहा कि हमने महिलाओं की शिक्षा पर जोर दिया है.  

Advertisement
X
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में सेक्स एजुकेशन को लेकर दिए अपने भाषण को लेकर कहा कि मैंने तो महिलाओं की शिक्षा की बात की थी. हमने यूं ही ये बातें कह दी थीं, अगर कोई आहत हुआ है तो मैं माफी मांगता हूं. इसके बाद सीएम नीतीश ने सदन में भी माफी मांगी है. 

Advertisement

सदन में बोलते हुए नीतीश ने कहा कि हम महिलाओं की शिक्षा पर जोर देते हैं. अगर मेरी किसी बात से तकलीफ हुई है तो अपने शब्द वापस लेता हूं. मैं अपनी खुद निंदा करता हूं. मैं न सिर्फ शर्म कर रहा हूं बल्कि दुख भी प्रकट कर रहा हूं. वहीं विपक्ष के विधायक इस दौरान सदन में हंगामा किया.  

विधानसभा में नीतीश ने क्या कहा?

नीतीश ने कहा, सबकी सहमति से कल एक-एक निर्णय लिया गया. हम लोग महिलाओं की पढ़ाई पर कितना ध्यान दे रहे हैं. अगर लड़की पढ़ी-लिखी है तो प्रजनन दर 2 फीसदी है. लड़कियां इतना ज्यादा पढ़ रही हैं तो हमने कोई बात कही है, अगर मेरी बात से तकलीफ हुई है तो वापस लेता हूं. मैं अपनी निंदा करता हूं. मैं खुद पर शर्म कर रहा हूं, दुख प्रकट कर रहा हूं. 

Advertisement

नीतीश ने कहा, इतना बढ़िया काम कर दिया हूं. आप कल सहमत थे, आज आपको निर्देश आया होगा कि मेरी निंदा करो. आप जो भी करें, मैं आपका सम्मान करता हूं. कानून आ रहा है, सब बढ़िया लिया जाएगा

इससे पहले ANI से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, अगर हमने कोई बात कही और इस पर इतनी निंदा हो रही है तो हम अपने शब्दों को वापस लेते हैं. हमने तो यूं ही कह दिया था. अगर मेरा बात कहना गलत था तो मैं अपनी बात वापस लेता हूं. अगर कोई मेरी निंदा करता रहता था तो मैं उनका अभिनंदन करता रहता हूं.

तेजस्वी ने किया नीतीश का बचाव

एक ओर जहां नीतीश कुमार ने अपने बयान पर माफी मांग ली है, वहीं तेजस्वी यादव ने नीतीश का बचाव भी किया था, अब आरजेडी की ओर से एक ऐसा ट्वीट किया गया है, जो हम आपको यहां लिखकर नहीं बता सकते हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में मणिपुर हिंसा में महिलाओं के साथ हुई अभद्रता और महिला पहलवानों के शोषण का जिक्र किया है.

इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा था, "मुख्यमंत्री के बयान को दूसरे नजरिए से देखना सही नहीं है और वो केवल सेक्स एजुकेशन की बात कर रहे थे जिसकी पढ़ाई स्कूलों में भी होती है. साइंस और बॉयोलॉजी में तो स्कूलों में इसकी पढ़ाई होती है. बच्चे पढ़ते हैं, उनके के कहने का मतलब आबादी नियंत्रण को लेकर था जिसमें जो भी प्रैक्टिकली बात आती है वो उन्होंने किया." 

Advertisement

बीजेपी ने बताया- गटर छाप बयान 

वहीं नीतीश के बयान को केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने गटरछाप बताया है. उन्होंने कहा, "हम बिहार से हैं. शर्म आती है कि ऐसा आदमी हमारा सीएम है. गटर छाप बयान दिया है. बिहारियों को शर्मसार कर दिया है. अश्लील बातें किया है नीतीश कुमार."

'शादी के बाद पुरुष रोज रात को...' नीतीश के बयान पर बवाल, भड़के लोग सोशल मीडिया पर क्या बोले

नीतीश कुमार ने क्या कहा? 

बिहार विधानसभा में मंगलवार को बोलते हुए नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण सिद्धांत को समझाया. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. जब वो बयान देते हैं, तब विधानसभा सदस्यों के हंसने की आवाज सुनी जा सकती है, लेकिन सीएम के बयान पर वहां बैठी महिला मंत्री अहसज दिखाई देती हैं. नीतीश ने जाति सर्वेक्षण रिपोर्ट पर विस्तार से बात करते हुए कहा कि महिलाओं की शिक्षा ने राज्य में जनसंख्या को नियंत्रित करने में मदद की है. लेकिन जब उन्होंने इस पर विस्तार से बोलना शुरू किया, तो हर कोई हैरान रह गया.  

'पुरुष रोज रात करते हैं न', नीतीश के बयान पर तेजस्वी की सफाई, कहा- गलत मतलब ना निकालें, सीएम ने सेक्स एजुकेशन की बात की

नीतीश कुमार ने कहा, 'शादी के बाद पुरुष पत्नी से यौन संबंध बनाने को बोलते हैं. लेकिन जैसा कि हमने बिहार की महिलाओं को शिक्षित किया है, वो सही समय पर अपने पति को ऐसा करने से रोक लेती हैं. जिसके कारण बिहार की जनसंख्या नियंत्रण में है.' 

Live TV

Advertisement
Advertisement