4 दिन चार हमले. जी हां ! मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले 4 दिनों से लगातार आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ हमलावर तेवर में दिख रहे हैं. पिछले 4 दिनों से लगातार ट्विटर के जरिए नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के आरोप से घिरे लालू प्रसाद के खिलाफ कड़ा प्रहार कर रहे हैं.
शुक्रवार को लालू के खिलाफ ट्विटर पर ताजा हमला बोलते हुए नीतीश कुमार ने लिखा कि घोटालेबाजों को उजागर करना और घोटालेबाजों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना ही घोटाला है.
भ्रष्टाचार शिष्टाचार है।
उसके खिलाफ कार्रवाई अनाचार है !!
— Nitish Kumar (@NitishKumar) November 30, 2017
घोटालों को उजागर करना और
घोटालेबाजों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना ही घोटाला है !!
— Nitish Kumar (@NitishKumar) December 1, 2017
नीतीश का इशारा साफ तौर पर भ्रष्टाचार के आरोप से घिरे लालू प्रसाद और उनके परिवार को लेकर है. इस ट्वीट के जरिए नीतीश ने लालू पर तंज कसा है और कहा है कि जो लोग उनके परिवार के घोटालों को उजागर कर रहे हैं और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो रही है वह खुद अपने आप में ही एक घोटाला है.
गुरुवार को नीतीश ने लालू पर हमला करते हुए लिखा था कि लालू के लिए भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार है और उनके खिलाफ कोई कार्यवाही करता है तो वह अनाचार है.
इससे पहले बुधवार को नीतीश ने लालू की देशभक्ति पर भी सवाल उठाया था और कहा था कि लालू परिवार के लिए कथित रूप से अवैध तरीके से कमाया गया माल और पटना में बन रहे परिवार के मॉल की चिंता ही सबसे बड़ी देशभक्ति है.