बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है. नीतीश ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार अपना एक साल पूरा करने पर जश्न मानने में जुटी है, जबकि एक साल में बिहार को केंद्र से कुछ नहीं मिला है.
नीतीश कुमार ने आरोप लगाया कि केंद्र प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत रोड बनाने के लिए बिहार को फंड नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा, 'सिर्फ आयोजन किए जा रहे हैं. केंद्र बिहार को विशेष राशि कब देगा, इस बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है.'
नीतीश ने कहा कि आगामी बिहार चुनाव को देखते हुए सिर्फ खोखली बातें की जा रही हैं. उन्होंने सवाल खड़ा किया, 'सबका विकास किधर है?' उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले एक साल में प्रदेश में कुछ भी काम नहीं होने से जनता निराश है.