बिहार बीजेपी के एक और विधायक ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एमएलए साहब ने नीतीश कुमार को ही प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार करार दिया है.
समस्तीपुर के मोहद्दीनगर से बीजेपी विधायक राणा गंगेश्वर ने नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की है. राणा गंगेश्वर ने कहा कि नीतीश सबसे बड़े नेता हैं और प्रधानमंत्री बनने के लिए सबसे योग्य हैं. बीजेपी के ये नेता यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी को उनकी बात से दिक्कत है, तो वो पार्टी छोड़ने को भी तैयार हैं.
पटना में कृषि विभाग के एक कार्यक्रम में विधायक राणा गंगेश्वर बिना बुलाए नीतीश कुमार के सरकारी कार्यक्रम में पहुंच गए. वे बकायदा मंच पर बैठे और बाहर आकर नीतीश की तारीफ की.
राणा गंगेश्वर ने कहा, 'मेरा मानना है कि नीतीश कुमार सबसे योग्य नेता हैं. इन्हें देश का प्रधानमंत्री बनने का मौका मिले, तो ये सबसे योग्य आदमी हैं. नीतीश से बेहतर कोई नहीं है. अगर बीजेपी को आपत्ति है, तो पार्टी छोड़ने को तैयार हूं.'
एक तरफ बिहार बीजेपी ने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है, तो दूसरी ओर उसके विधायक एक-एक कर पार्टी के खिलाफ ही मोर्चा खोल रहे हैं.
बहरहाल ये वो विधायक माने जाते हैं, जो पहले से ही नीतीश कुमार के साथ रहे हैं. ये पहले समता पार्टी में रह चुके हैं, लेकिन टिकट बंटवारे के वक्त बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था.