scorecardresearch
 

नीतीश के बयान पर मचा बवाल, बच्चे पैदा करने पर ये क्या बोल गए बिहार के सीएम? बीजेपी ने घेरा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रजनन दर पर दिए गए बयान के बाद विपक्ष उन पर हमलावार है. विपक्ष के कई नेताओं ने इस बयान पर आपत्ति जताई है. बीजेपी नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रजनन दर पर ऐसे सड़क-छाप बयान की मुख्यमंत्री से अपेक्षा नहीं की जा सकती. 

Advertisement
X
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

प्रजनन दर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर घमासान मचा हुआ है. इस बयान को लेकर विपक्ष उन पर हमलावर है. विपक्ष के कई नेताओं ने इस पर आपत्ति जताई है. विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने सीएम के भाषण का वीडियो ट्विटर पर शेयर करके हमला बोला है.

Advertisement

मर्द लोग तो हर दिन करते रहते हैं

गौरतलब है कि वैशाली में समाधान यात्रा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रजनन दर पर बोल रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा कि महिलाएं पढ़ लेंगी, तभी ये आंकड़ा घटेगा. मर्द लोग तो हर दिन करते रहते हैं. उन्हें इससे मतलब नहीं होता कि बच्चा पैदा नहीं करना है.

महिलाएं पढ़ेंगी तभी प्रजनन दर घटेगी

नीतीश कुमार ने कहा कि इस बात को पढ़ी-लिखी महिलाएं अच्छी तरह से समझती हैं कि उन्हें ये नहीं करना है. अगर महिलाएं पढ़ जाएंगी तभी प्रजनन दर घटेगी. जिस वक्त मुख्यमंत्री ये बोल रहे थे उस समय वहां काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं.

पद की गरिमा को कलंकित कर रहे मुख्यमंत्री

इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने जिन अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया वो संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है. ऐसे शब्दों का प्रयोग करके वो मुख्यमंत्री पद की गरिमा को कलंकित कर रहे हैं.

Advertisement

अभद्र टिप्पणी के लिए माफी मांगें नीतीश कुमार

इसके साथ ही पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि प्रजनन दर को लेकर महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के लिए नीतीश कुमार माफी मांगें. जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर नीतीश कुमार ने जिस तरह से महिलाओं पर कमेंट किया है, वह शर्मनाक है. सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रजनन दर पर ऐसे सड़क-छाप बयान की मुख्यमंत्री से अपेक्षा नहीं की जा सकती. 

बयान अविलंब वापस लेना चाहिए

कहा कि नीतीश कुमार को लैंगिक भेदभाव और कामुकता से भरा बयान अविलंब वापस लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बतौर मुख्यमंत्री यह बताकर युवाओं को क्या संदेश देना चाहते हैं कि वे अपने कॉलेज जमाने में लड़कियों का पीछा किया करते थे.

राजद से हाथ मिलाने के बाद शालीनता खो दी

कहा कि ऐसा लगता है कि जब से उन्होंने राजद से हाथ मिलाया है, तब से अपनी शालीनता खो दी है. विधानसभा में उन्हें अक्सर राजनीतिक विरोधियों के लिए अपमानजनक सर्वनाम तुम का उपयोग करते देखा जाता है. 

घरों के अंदर तनाव पैदा करना चाहते हैं

इसके साथ ही राज्य बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि उनके शब्दों का उद्देश्य समाज में विभाजन पैदा करना है. ऐसा लगता है कि वह लोगों के घरों के अंदर तनाव पैदा करना चाहते हैं. उन्हें अपने बयान को वापस लेना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement