scorecardresearch
 

'बिहार में Nitish is NDA, NDA is Nitish', जेडीयू की बीजेपी को दो टूक

नीतीश कुमार के बारे में संसदीय बोर्ड के चेयरमैन उपेंद्र कुशवाहा ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि NDA is Nitish Kumar and Nitish Kumar is NDA".

Advertisement
X
नीतीश कुमार- फाइल फोटो
नीतीश कुमार- फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • संजय जायसवाल ने नीतीश पर किया था कमेंट
  • धर्मेंद्र प्रधान ने नीतीश से की मुलाकात

बिहार एनडीए में नीतीश कुमार के क्या मायने हैं इसको उन्हीं के पार्टी के संसदीय बोर्ड के चेयरमैन उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को काफी सरल अंदाज में समझा दिया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि "NDA is Nitish Kumar and Nitish Kumar is NDA".

Advertisement

उपेंद्र कुशवाहा ने अपने इस बयान के जरिए साफ तौर पर बीजेपी को संदेश देने की कोशिश की है जिनके नेता बिहार में नीतीश कुमार को हल्के में लेते हैं या फिर उनके खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करते हैं.

NDA is Nitish Kumar and Nitish Kumar is NDA

“नीतीश कुमार को लेकर किसी के मन में कोई शंका है तो उसको निकाल दें. बिहार में जब से एनडीए है नीतीश कुमार ही उसका चेहरा हैं और जब तक आगे बिहार में एनडीए को रहना है नीतीश कुमार ही उसका चेहरा होंगे. सीधी बात है, NDA is Nitish Kumar and Nitish Kumar is NDA".

दरअसल, पिछले कुछ समय से बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड के बीच कई मुद्दों को लेकर बयानबाजी चल रही है, खासकर, बिहार में अग्निपथ योजना के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान जब उपद्रवियों ने बीजेपी नेताओं को टारगेट किया.

Advertisement

संजय जायसवाल ने नीतीश सरकार पर किया था कमेंट

सेना में बहाली की नई स्कीम के खिलाफ जब बिहार में हिंसक प्रदर्शन चल रहे थे तो उपद्रवियों ने बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल और उपमुख्यमंत्री रेनू देवी के आवास पर हमला बोला. इसी को लेकर डॉ. संजय जयसवाल ने नीतीश सरकार पर हमला बोला था और आरोप लगाया था कि उपद्रवियों को बीजेपी नेताओं को टारगेट करने के लिए खुली छूट दे दी गई थी.

धर्मेंद्र प्रधान ने नीतीश से की मुलाकात

बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड के बीच इसी तकरार के दौरान इस सप्ताह केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पटना आकर नीतीश कुमार से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने बयान दिया कि 2025 तक नीतीश कुमार ही बिहार में मुख्यमंत्री बने रहेंगे. धर्मेंद्र प्रधान ने यह भी स्पष्ट किया था कि नीतीश कुमार बिहार एनडीए के नेता हैं.

 

Advertisement
Advertisement