scorecardresearch
 

विकास यात्रा पर निकलेंगे नीतीश, 7 दिसंबर से होगी शुरुआत

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से बिहार यात्रा पर निकल रहे हैं. 7 दिसंबर से नीतीश विकास यात्रा पर निकलने वाले हैं. यात्रा की शुरुआत पूर्वी चंपारण से होगी.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से बिहार यात्रा पर निकल रहे हैं. 7 दिसंबर से नीतीश विकास यात्रा पर निकलने वाले हैं. यात्रा की शुरुआत पूर्वी चंपारण से होगी.

विकास की समीक्षा

7 दिसंबर से शुरू होने वाली नीतीश कुमार की विकास यात्रा का मुख्य उद्देश्य होगा राज्य में विकास के कार्यक्रमों की समीक्षा करना. पहले की तरह नीतीश राज्य के सभी जिलों में 1 दिन का वक्त बिताएंगे और गावों का दौरा करेंगे तथा वहां पर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेंगे.

बाल विवाह और दहेज प्रथा के ख‍िलाफ मुहिम

तय कार्यक्रम के मुताबिक नीतीश कुमार हर एक जिले में आम सभा भी करेंगे और राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ मुहिम का प्रचार प्रसार करेंगे.

शराबबंदी की समीक्षा

विकास यात्रा के दौरान नीतीश शराबबंदी के अब तक के नतीजों की समीक्षा करेंगे और सभी जिलों में कैसे और कारगर तरीके से शराबबंदी को लागू किया जाए, इसको लेकर भी अधिकारियों से चर्चा करेंगे. नीतीश ने रविवार को नशा मुक्ति दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि नशामुक्त‍ि पर अब हमारे कदम पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि अंजाम चाहे जो हो, लेकिन पीछे नहीं हटेंगे और मरते दम तक इसके ख‍िलाफ कोश‍िशें जारी रहेंगी.

37 जिलों का करेंगे दौरा

Advertisement
विकास योजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ नीतीश कुमार बिहार सरकार के सात निश्चय से संबंधित योजनाओं की भी समीक्षा करेंगे. नीतीश की विकास यात्रा 7 दिसंबर से लेकर 18 जनवरी तक चलेगी. यह यात्रा 7 चरणों में होगी, जिस दौरान नीतीश 37 जिलों का दौरा करेंगे.

Advertisement
Advertisement