scorecardresearch
 

देश के सबसे बिजी मुख्यमंत्री हैं नीतीश कुमार

बिहार में कैबिनेट विस्तार को लेकर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) विधायक आस लगाएं बैठे हैं, लेकिन नीतीश कुमार बार-बार कहते हैं कि अभी इस पर कोई विचार नहीं है. विपक्षी दलों की चुनौती है कि जिस दिन नीतीश कुमार मंत्री पद के सभी रिक्त पदों को भरेंगे, उसी दिन उनकी सरकार गिर जायेगी.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

बिहार में कैबिनेट विस्तार को लेकर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) विधायक आस लगाएं बैठे हैं, लेकिन नीतीश कुमार बार-बार कहते हैं कि अभी इस पर कोई विचार नहीं है. विपक्षी दलों की चुनौती है कि जिस दिन नीतीश कुमार मंत्री पद के सभी रिक्त पदों को भरेंगे, उसी दिन उनकी सरकार गिर जायेगी.

Advertisement

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पूरे राज्य की जिम्मेदारी है, लेकिन साथ-साथ 18 विभागों की जिम्मेदारी भी उन पर हैं. बीजेपी से गठबंधन टूटने के बाद पहले से 7 विभागों को देख रहे नीतीश कुमार पर 11 विभागों की जिम्मेदारी और बढ़ गई.

बीजेपी लगातार आरोप लगा रही है कि नीतीश कुमार ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं, जो पिछले दो महीनों से 18 विभागों की जिम्मेदारी लिए घूम रहे हैं, ऐसे में विभागों में क्या काम हो सकता है. साथ ही विपक्ष का ये भी दावा है कि जिस दिन पूरे मंत्री पदों को भर दिया जायेगा, उस दिन नीतीश कुमार की सरकार गिर जाएगी.

जब गठबंधन टूटा था, तब जेडीयू के विधायकों को आस बंधी थी कि अब उनके दिन फिरेंगे और वो भी लाल बत्ती की गाड़ी पर घूमेंगे, लेकिन दो महीने गुजरने वाले हैं और अभी तक उनकी आस अधूरी है.

Advertisement

जेडीयू के अधिकतर विधायक मंत्री बनने के सपने देख रहे हैं. ऐसे में सभी को पद देना नीतीश कुमार के लिए मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है. बहुमत का आलम देखते हुए किसी को नाराज करना भी ठीक नहीं है, इसलिए नीतीश कुमार लगातार कैविनेट के विस्तार के कार्यक्रम को टाल रहे हैं. रविवार को नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मुलाकात की, तब आस की किरण फूटी, लेकिन नीतीश कुमार ने कहा कि वो एक औपचारिक मुलाकत थी, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा नहीं हुई.

हालांकि मंत्रिमंडल का विस्तार नीतीश कुमार को आज नहीं तो कल तो करना ही होगा. ऐसा माना जा रहा है कि 15 अगस्त के बाद किसी दिन कुछ को मंत्री बनने का मौका मिल ही जाएगा.

Advertisement
Advertisement