scorecardresearch
 

जीतनराम मांझी समेत इन 13 नेताओं को मिल सकती है नीतीश मंत्रिमंडल में जगह

वहीं अब इन सब के बीच सभी की निगाहें इस बात पर है कि इस सरकार में मंत्री पद कौन संभाल सकता है. खबरों की मानें, तो पूर्व सीएम जीतनराम मांझी को भी मंत्री पद मिल सकता है. इन लोगों का नाम मंत्री पद में आगे आ रहा है.

Advertisement
X
नीतीश कुमार का मंत्रिमंडल
नीतीश कुमार का मंत्रिमंडल

Advertisement

बिहार में अब बीजेपी-जेडीयू के गठबंधन की सरकार बन गई है. शुक्रवार को विधानसभा में नीतीश कुमार को बहुमत साबित करना है. जेडीयू-बीजेपी हालांकि 243 सदस्यीय विधानसभा में 132 विधायकों के समर्थन का दावा कर रहे हैं लेकिन पार्टी में नीतीश के फैसले के खिलाफ विरोध के सुर उठने के बाद सबकी निगाहें सीटों के गणित पर टिक गई है.

वहीं अब इन सब के बीच सभी की निगाहें इस बात पर है कि इस सरकार में मंत्री पद कौन संभाल सकता है. खबरों की मानें, तो पूर्व सीएम जीतनराम मांझी को भी मंत्री पद मिल सकता है. इन लोगों का नाम मंत्री पद में आगे आ रहा है.

इसे भी पढ़ें: इन 5 कारणों से एक 'कमजोर मुख्यमंत्री' कहलाएंगे नीतीश कुमार

नीतीश कैबिनेट के संभावित मंत्री-

जेडीयू कोटे से-

-विजेंदर प्रसाद यादव

Advertisement

-ललन सिंह

-लेसी सिंह

-श्रवण कुमार

-जय कुमार सिंह

-खुर्शीद अहमद

बीजेपी कोटे से-

-नंदकिशोर यादव

-डॉ. प्रेम कुमार

-मंगल पांडेय

-रजनीश कुमार

-ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू

-रामप्रीत पासवान

-HAM के अध्यक्ष जीतनराम मांझी भी मंत्री बन सकते है.

क्या है बिहार विधानसभा का समीकरण

243 सदस्यीय विधानसभा में नीतीश सरकार को बहुमत के लिए 122 सदस्यों के समर्थन की जरूरत है. नीतीश के पास 71, बीजेपी और सहयोगियों के पास 58 सीटें हैं. कुल 129 हुए. 4 निर्दलीय विधायक हैं. एनडीए का दावा है कि उनके पक्ष में 132 सदस्य हैं. वहीं सबसे बड़े दल आरजेडी के खाते में 80, कांग्रेस के पास 27 और सीपीएम के पास 3 विधायक हैं.

 

 

Advertisement
Advertisement