लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर 'विशेष राज्य' का कार्ड खेला है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री ने रविवार को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है. सीएम खुद गांधी मैदान में धरने पर बैठे हैं. सीएम आवास से गांधी मैदान जाते समय नीतीश ने एक बार फिर सवाल किया कि सीमांध्र को ही विशेष राज्य का दर्जा क्यों दिया जा रहा है? उन्होंने कहा, 'हम सही दिशा में जा रहे थे लेकिन केंद्र सरकार ने एकाएक अपना पूरा ध्यान सीमांध्र पर फोकस कर दिया.'
बिहार बंद का असर राज्यभर में दिखने लगा है. जेडी(यू) कार्यकर्ताओं ने मनेर के पास नेशनल हाइवे संख्या 30 पर आगजनी कर यातायात बाधित किया. कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के खिलाफ नारेबाजी भी की और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग की. जहानाबाद में बंद समर्थकों ने जहानाबाद कोर्ट स्टेशन पर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनों को रोक दिया है. यहां सड़क पर भी चक्का जाम हो गया है.
बंद समर्थकों द्वारा प्रदेश में जगह-जगह सड़क जाम किए जाने की खबरें आ रही हैं. वहीं कई जगहों पर रेलवे ट्रैक जाम करने और ट्रेन परिचालन रोके जाने की भी खबर है. जानकारी के मुताबिक मुंगेर और जहानाबाद में जेडीयू कार्यकर्ताओं ने सुबह ही कई जगहों पर सड़क जाम कर दिया है.