scorecardresearch
 

CM मांझी ने नितिन गडकरी से की मुलाकात, विधानसभा में मांगा बीजेपी से समर्थन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. गडकरी से मुलाकात में मांझी ने बिहार विधानसभा में बीजेपी का समर्थन मांगा. इसके साथ ही मांझी ने गडकरी से राज्य के राजनीतिक हालात पर भी चर्चा की. हालांकि गडकरी की ओर से मांझी को कोई भरोसा नहीं मिला. गडकरी ने मांझी की बात का कोई जवाब नहीं दिया.

Advertisement
X
Jitan Ram Manjhi
Jitan Ram Manjhi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. गडकरी से मुलाकात में मांझी ने बिहार विधानसभा में बीजेपी का समर्थन मांगा. इसके साथ ही मांझी ने गडकरी से राज्य के राजनीतिक हालात पर भी चर्चा की. हालांकि गडकरी की ओर से मांझी को कोई भरोसा नहीं मिला. गडकरी ने मांझी की बात का कोई जवाब नहीं दिया.

Advertisement

दूसरी ओर बीजेपी और एनडीए के नेताओं ने बिहार के हालात पर कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह के घर पर बैठक की है. बैठक में रामकृपाल यादव, शाहनवाज हुसैन और राजीव प्रताप रुडी भी शामिल हुए.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. राजधानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मांझी ने कहा, 'मैं अब भी बिहार का मुख्यमंत्री हूं और बहुमत साबित करने के तैयार हूं. 20 फरवरी को बजट सत्र की शुरुआत के पहले दिन बहुमत साबित करेंगे और सदन में जो भी पार्टी समर्थन देगी, उसका समर्थन लेंगे और धन्यवाद देंगे.'

पीएम मोदी के साथ मुलाकात के सवाल पर मांझी ने कहा कि उनसे राजनीतिक नहीं बल्कि विकास के मुद्दे पर चर्चा हुई है. हमने बिहार के मौजूदा हालात पर उनसे मदद मांगी है. नीतीश कुमार पर हमला करते हुए मांझी ने कहा कि उन्होंने मुझे रबर स्टांप समझा था. लेकिन जब मैंने अपने हिसाब से काम करना शुरू किया, तो लोगों के पेट में दर्द होने लगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का असली चेहरा सामने आ गया है, वो सत्ता के बिना नहीं रह सकते.

Advertisement

जेडीयू के अन्य नेताओं की ओर राज्य में जारी सियासी गतिविधियों पर मांझी ने कहा, 'सड़क पर लिए फैसले की कोई वैधता नहीं है, और बतौर बिहार का मुख्यमंत्री मैं बहुमत साबित करने को तैयार हूं.'

नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात को विकास के मुद्दों से जुड़ा बताते हुए मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ नीति आयोग पर चर्चा हुई है. बिहार में गंगा पर बैराज बनाने को लेकर विरोध के स्वर से प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि बैराज बनने से क्या नुकसान होगा.

मांझी ने कहा, 'बिहार में दलितों के बोलने पर उनकी हत्या कर दी जाती थी. अभी भी विधायकों को डराया धमकाया जा रहा है. मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है. जो हो रहा है वह गलत है.' लालू यादव से समर्थन मांगने पर मांझी ने कहा कि उनसे भी समर्थन मांगेंगे और देखेंगे कि पिछड़ों की वकालत करने वाले लालू यादव क्या स्टैंड लेते हैं.'

बिहार के मुख्यमंत्री मांझी ने मंत्रिमंडल विस्तार के कयासों को स्पष्ट करते हुए कहा कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा भंग करने की कोई अनुशंसा नहीं की है. नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए मांझी ने कहा, 'जिस नेता की तस्वीर मैं अपने कमरे में रखता हूं. उसका असली चेहरा सामने आ गया है. दो चार लोग मिलकर नीतीश कुमार को बरगला रहे हैं.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने समीकरणों पर मांझी ने कहा कि गुण दोष के आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की है. इसके साथ ही बिहार के हित में अच्छे कदम उठाने पर उनकी खुलकर तारीफ भी की है.

Advertisement
Advertisement