बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विदेश मंत्री ने नेपाल जाने की इजाजत नहीं दी है. दरअसल, नीतीश कुमार शनिवार को भूकंप प्रभावित जनकपुर जाना चाहते थे लेकिन ऐन
वक्त पर विदेश मंत्रालय ने दौरे की इजाजत देने से इनकार कर दिया. जेडीयू इससे खफा है और उसने इस मुद्दे को सदन में उठाने की बात कर रही है.
बताया जा रहा है कि पहले विदेश मंत्रालय ने नीतीश को जनकपुर जाने की इजाजत दे दी थी लेकिन ऐन वक्त पर विदेश मंत्रालय ने बिहार के मुख्य सचिव को फोन कर नीतीश
को दी गई इजाजत रद्द कर दी.
सदन में उठाया जाएगा मुद्दा
जेडीयू के नेता केसी त्यागी ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देेते हुए कहा, 'ताज्जुब है कि ऐसा किया गया है क्योंकि पिछले दिनों खुद प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार से भूकंप के मुद्दे पर बात की है और दोनों पूरे तालमेल से काम कर रहे थे. अब तो सदन में मुद्दा उठने के बाद ही इस बात का खुलासा हो पाएगा.'
विदेश मंत्रालय की सफाई
हालांकि इस मामले पर विदेश मंत्रालय ने अपनी सफाई पेश की है. विदेश मंत्रालय का कहना है कि नीतीश को पहले इजाजत दे दी गई थी लेकिन उन्हें मना नहीं किया गया.
हालात को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने उन्हें फिलहाल नेपाल का दौरा स्थगित करने को कहा है. आपको बता दें कि प्रोटोकॉल के तहत मुख्यमंत्री को इस तरह के दौरे के लिए
विदेश मंत्रालय से इजाजत लेनी पड़ती है.