बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राम विलास पासवान से किनारा कर लिया है. पिछले दिनों यह चर्चा थी कि पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) और जनता दल युनाइटेड (जदयू) में गठबंधन होगा, लेकिन अब इस बात में कोई दम नजर नहीं आ रहा. नीतीश कुमार ने दो टूक कह दिया है कि ऐसा कुछ भी नहीं होगा.
समाचार पत्रों की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि मैंने अखबारों में इस तरह के गठबंधन के बारे में पढ़ा है, लेकिन अब तक जदयू और एलजेपी में इस विषय पर कोई बातचीत नहीं हुई है. जनता दरबार में मुख्यमंत्री से यह सवाल पूछा गया था. उन्होंने बताया कि झारखंड विकास पार्टी और उनकी पार्टी में समझौता हो रहा है. सही समय पर सीटों के बंटवारे पर बातचीत होगी.
आम आदमी पार्टी के बारे में उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति पार्टी बना सकता है. हमारे संविधान में इसकी आजादी भी है. उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया अब आम आदमी पार्टी को बढ़ा रहा है, जबकि कुछ दिनों पहले वह किसी और (बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी) के साथ था.