scorecardresearch
 

नीतीश कुमार ने नाव दुर्घटना पर की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक

शुक्रवार शाम पटना के दियारा घाट के नजदीक गंगा नदी नाव पलटने की वजह से 25 लोगों की मौत हो गई है. इस दुर्घटना को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार की शाम एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

Advertisement

शुक्रवार शाम पटना के दियारा घाट के नजदीक गंगा नदी नाव पलटने की वजह से 25 लोगों की मौत हो गई है. इस दुर्घटना को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार की शाम एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की.

इस बैठक में नीतीश कुमार ने पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित पतंग महोत्सव कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी पर्यटन विभाग से ली. नीतीश ने आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के नेतृत्व में गठित जांच समिति को इस घटना की पूरी रिपोर्ट जल्द से जल्द देने के लिए भी कहा.

नीतीश ने सभी अधिकारियों को सचेत रहने को कहा
नाव दुर्घटना से संबंधित सभी बातों की जानकारी लेने के बाद नीतीश ने सभी अधिकारियों को सचेत रहने के लिए कहा. साथ ही उन्होंने नियमावली के मुताबिक नावों का परिचालन सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए.

Advertisement

इस उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान पटना के डीएम संजय अग्रवाल ने नीतीश को जानकारी दी कि किस तरीके से 24 शवों को गंगा नदी से निकाला गया है. उन की शिनाख्त की जा चुकी है और कोई भी व्यक्ति लापता नहीं बताया जा रहा है.

गौरतलब है कि नाव दुर्घटना की जांच के लिए नीतीश कुमार ने 3 सदस्यीय जांच टीम का गठन कर दिया है. इसमें आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के अलावा डीएम संजय अग्रवाल और पटना पुलिस के डीआईजी शामिल हैं.


Advertisement
Advertisement