बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्म बिहार के बख्तियारपुर में एक मार्च 1951 में हुआ था. नीतीश कुमार बिहार की राजनीति के कद्दावर नेता माने जाते हैं. नीतीश कुमार फरवरी 2015 से बिहार के मुख्यमंत्री पद पर आसीन थे. नीतीश इससे पहले 2005 से 2014 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं चुके है. वह अपने साफ छवी और सुशाशन के लिए पुरे देश मे चर्चा मे रहते बने रहते है
1. नीतीश कुमार जनता दल यूनाईटेड से ताल्लुक रखते हैं.
2. नीतीश कुमार ने एनआईटी पटना से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है.
3. जेपी आंदोलन से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाले नीतीश कुमार पहली बार 1985 में विधायक चुने गए.
4. राष्ट्रीय राजनीति में कदम रखने के बाद 1990 में पहली बार नीतीश कुमार केन्द्रीय मंत्रीमंडल में कृषि राज्यमंत्री रहे.
5. नीतीश कुमार पहली बार वर्ष 2000 में सात दिनों के लिए बिहार के मुख्यमंत्री बने.
6. अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में बनी सरकार में मई 2001 से 2004 तक नीतीश केंद्रीय रेलमंत्री रहे.
7. बिहार में 15 साल से सत्ता पर काबिज राष्ट्रीय जनता दल को नंवबर 2005 में नीतीश से मुंह की खानी पड़ी और वह उस साल एक बार फिर मुख्यमंत्री बने.
8. 22 फरवरी 1973 में नीतीश की शादी मंजू कुमारी सिन्हा से हुई थी. जो पेशे से शिक्षिका थीं. उनका एक बेटा भी है जिसका नाम निशांत कुमार है. उन्होंने बीआईटी में स्नातक की डिग्री हासिल की है.
9. नीतीश कुमार के जीवन पर दो किताबें भी प्रकाशित की जा चुकी है. सिंगल मैन: द लाइफ एंड टाइम्स ऑफ नीतीश कुमार. दूसरी किताब है नीतीश कुमार एंड द राइज ऑफ बिहार.
10. नीतीश कुमार 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में महागंठबंधन के मुखिया के रूप चुना गया था.