बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की जेडीयू और भाजपा के गठबंधन की सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में जो डबल इंजन की सरकार बनी है वह दलितों, गरीबों और मजदूरों का शोषण करने का काम कर रही है. यह सरकार तमाम गरीबों के अधिकार को छीनना चाहती है.
उन्होंने हमला जारी रखते हुए कहा कि ये पहला वाला बिहार बनाना चाहती है. लालू जी को झूठे केस में फंसा कर जेल भेजने का काम किया गया. हमारे पूरे परिवार को डराया गया, धमकाया गया. लेकिन हमें कुर्सी प्यारी नहीं है और ना ही हमें सत्ता प्यारा है. सत्ता आती है और जाती है. हम क्रिकेट खेलते थे अपना जिंदगी बिता सकते थे खुशहाली से, लेकिन अपने पिता के संघर्ष में मैंने साथ दिया.
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि बिहार में बहार है, फिर भी आज युवा बेरोजगार है. किसान आत्महत्या कर रहा है. फसल की बिक्री नहीं हो रही, फसल बीचोलिया लेकर चले जा रहे हैं. राशन, किरासन और विधवा पेंशन सब सरकार में बंद हो गया है.
तेजस्वी यादव ने कैमूर में पुलिस कस्टडी में पूरन चेरो की हुई मौत को लेकर भगवानपुर थाना के पड़री गांव जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की और दोषी लोगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. उसके बाद मां मुंडेश्वरी का दर्शन कर भभुआ जगजीवन स्टेडियम में सभा को संबोधित किया.
मोदी जी से मिलकर लालू जी को फंसाया
सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि बक्सर के नंदन गांव में गर्भवती महिलाओं को पुलिस ने रात में घर में घुसकर पीटा और थाने ले आई. हालांकि, शाम होने के बाद महिलाओं को थाने ले जाने का नियम नहीं है फिर भी नियम की अनदेखी कर जुल्म ढाया गया. मोदी जी से मिलकर लालू जी को नीतीश कुमार ने फंसाया.
उन्होंने कहा कि यह लोग सोचे कि अब लालू बिखर जाएगा. लेकिन भूल गए कि हमारे अंदर भी लालू जी का ही खून है. यह लोग टेबल पर बैठकर सिर्फ साजिश करना जानते हैं. ऐसी बात है तो फिर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाना चाहिए और जो मोदी जी ने बिहार की बोली लगाई थी बिहार को सवा सौ करोड़ रुपए का कोई पैकेज अभी तक नहीं मिला.
तेजस्वी ने कहा कि देश को ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जो केवल विदेशों में घूमता है और विदेशियों को गुजरात ले जा कर घुमाता है. अरे घुमाना है तो बिहार भी लाकर घुमाइए. बिहार में भी कारखाना लगवाईये. जवाब दीजिए हमारे बिहार के लोगों को.
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि नियोजित शिक्षकों की समस्याओं का समाधान कब करिएगा. जितने भी स्कूल और शिक्षक हैं सब लालू जी की देन हैं. सुशील मोदी का पूरा परिवार भ्रष्टाचार में फंसा हुआ है, लेकिन जांच हमीं लोगों के परिवार पर होता है. अमित शाह के बेटे का 8 महीने में मुनाफा 16 गुना बढ़ जाता है, उस पर कोई जांच नहीं करता है. मेरे ऊपर भी आरोप लगाया गया कि तेजस्वी 13 साल का था तो घोटाला किया था उस समय मैं क्रिकेट खेल रहा था घोटाला क्या करूंगा. जनता सब जवाब देगी.