scorecardresearch
 

महादलित बस्ती से नीतीश ने की निश्चय यात्रा शुरू, घर-घर नल पहुंचाने की योजना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस गांव में आगमन को लेकर महादलित बस्ती मुरतिया गांव की सूरत ही बदल गयी. कई सप्ताह से इस गांव को संजाने-संवारने में जिला के तमाम वरीय अधिकारी दिन-रात एक किए हुए थे.

Advertisement
X
स्वच्छ भारत अभियान के लिए अहम
स्वच्छ भारत अभियान के लिए अहम

Advertisement

निश्चय यात्रा पर निकले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले दिन पश्चिम चंपारण के महादलित बस्ती मुरतिया पहुंचे. मुरतिया गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वार्ड नम्बर 5 में घर-घर नल का योजना का शुभारंभ किया. ऐसे तो इस योजना की पूरे बिहार में शुरुआत हो चुकी है लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महादलित बस्ती मुरतियां गांव से घर-घर नल का जल योजना के शुरुआत करने से मुरतियां गांव की चर्चा पूरे बिहार में होने लगी है.

बदल गई गांव की सूरत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस गांव में आगमन को लेकर महादलित बस्ती मुरतिया गांव की सूरत ही बदल गयी. कई सप्ताह से इस गांव को संजाने-संवारने में जिला के तमाम वरीय अधिकारी दिन-रात एक किए हुए थे. जिले के तमाम अधिकारी मुरतिया गांव को हर तमाम मूलभूत सुविधाओं से लैश करने में लगे हुए थे. मुरतिया गांव के लोगों का सपना उस वक्त साकार हो गया जब बिहार के मुखिया नीतीश कुमार का आगमन मुरतिया गांव में हुआ.

Advertisement

हर घर में होगा नल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घर-घर नल का जल योजना के शुभारंभ के लिए मुरतिया गांव को चुना और यहीं से इस योजना की विधिवत शुरुआत की. 246 घरों के महादलित बस्ती मुरतिया की आबादी 800 के करीब है और इस गांव के सभी घरों में नल का जल पहुंच गया है. मुरतिया गांव के सभी घरों में नल का पहुंच गया तो करीब 203 घरों में शौचालय भी बनकर तैयार है. शेष 43 घरों में शौचालय निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. उम्मीद व्यक्त की जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में शौचालय निर्माण का कार्य पूरा हो जाएगा. मुरतिया गांव में शौचालय के उपयोग के लिए जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है.

नीतीश ने लिया पूरे गांव का जायजा
मुरतियां गांव में घर-घर नल का जल योजना का शुभारंभ करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांव का भ्रमण भी किया. कई घरों तक वो पहुंचे और लोगों से बातचीत की. सात निश्चय के तहत चल रहे योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांव की मुखिया निर्मला देवी से गांव में चल रहे विकास कार्यों के बारे में फीड बैक लिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुरतिया गांव के राजेश्वर राम के घर गए और उनसे बातचीत की और योजनाओं के बारे में जानकारियां हासिल की. राजेश्वर राम नें मुख्यमंत्री से बिजली के नहीं रहने की शिकायत की जिसपर मुख्यमंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि घर-घर नल का जल योजना के तहत नल घर के अंदर होना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिसका घर पाइप लाइन से 25 फीट के अंदर हो उसके घर में नल लगना चाहिए.

Advertisement

गांव में शौचालय निर्माण को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. मुरतिया गांव की गुड्डी कुमारी औक आशा कुमारी शौचालय निर्माण की योजना से बहुत खुश हैं. उनका कहना है कि पहले खुले में गांव के बाहर शौच के लिए जाना पड़ता था लेकिन अब शौचालय के निर्माण हो जाने से इस परेशानी से निजात मिली है. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री के प्रयास के कारण ही अब पीने को शुद्ध पानी भी मिल रहा है.

बिहार सरकार के विकास सचिव शिशिर सिन्हा ने कहा कि शौचालय निर्माण अपने आप में अनूठी योजना है और इसमें वार्ड समिति की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. शौचालय निर्माण का खर्च सरकार वहन करती है और इसके निर्माण में 12 हजार रुपये सरकार देती है.

निश्चय यात्रा के पहले चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पांच जिलों में जाकर सरकार की चल रही योजनाओं का फीड बैक ले रहे है.

Advertisement
Advertisement