scorecardresearch
 

नीतीश कुमार 11 दिन पहले हो गए थे चोटिल, प्रशासन ने बात छिपाई, अब सीएम ने बताई आपबीती

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 11 दिन पहले चोटिल हो गए थे. बुधवार को खुद नीतीश कुमार ने इसका खुलासा किया और कहा कि उनके पेट और पैर में चोट लगी है. चोट इतनी ज्यादा है कि घटना के कई दिनों बाद भी वे दर्द में हैं. प्रशासन ने ये बात सभी से क्यों छिपाई, इसे लेकर कोई सफाई पेश नहीं की गई.

Advertisement
X
सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चोट लगी लेकिन अधिकारियों ने बात छिपा ली. अब बुधवार को खुद नीतीश कुमार ने इसका खुलासा किया और कहा कि उनके पेट और पैर में चोट लगी है. चोट इतनी ज्यादा है कि घटना के कई दिनों बाद भी वे दर्द में हैं. घटना 15 अक्टूबर की है जब नीतीश कुमार गंगा नदी में छठ महापर्व की तैयारियों का जायजा ले रहे थे. लेकिन जिस स्टीमर पर सवार होकर वे घाटों को निरीक्षण कर रहे थे, वो स्टीमर गंगा में बने जेपी सेतु के पिलर से टकरा गया. 

Advertisement

कैसे लगी नीतीश कुमार को चोट?

इस घटना में स्टीमर पर खड़े होकर घाट का निरीक्षण कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जबरदस्त झटका लगा और वे गिर पड़े. उनके पेट और पैर में काफी चोट लगी. इस घटना की जानकारी जब मीडिया को हुई तो पुष्टि के लिये पटना के जिलाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह को फोन किया गया तो उन्होंने घटना होने से इंकार किया लेकिन ये जरूर कहा कि स्टीमर में तकनीकी खराबी आने के कारण मुख्यमंत्री ने दूसरे स्टीमर से बाकी का सफर पूरा किया.

बात क्यों छिपाई गई?

आज खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी चोट के बारे में मीडिया को बताया और कहा कि पेट मे चोट के कारण वे गाड़ी की पिछली सीट पर बैठ रहे हैं क्योंकि आगे की सीट पर बैठने पर उन्हें सीट बेल्ट लगाने में दिक्कत होती है. सोचिये घटना के 11 दिन हो चुके और अब भी मुख्यमंत्री तकलीफ में हैं. आखिर इस खबर को छिपाने की जरूरत क्यों हुई. सवाल ये भी उठता है कि राज्य का मुख्यमंत्री चोटिल था, लेकिन प्रशासन ने 11 दिन तक किसी को भी इसकी जानकारी नहीं दी. अब छिपाने का कारण कोई लापरवाही रही या फिर मजबूरी, अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता.

Advertisement

Advertisement
Advertisement