बीजेपी की बिहार इकाई के अध्यक्ष मंगल पांडेय ने शनिवार को कहा कि इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी का मुख्य मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से होगा. पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब बिहार में अप्रासंगिक हो गए हैं.
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पांडेय ने कहा, ‘बीजेपी के सामने नीतीश कोई मुद्दा नहीं हैं. आरजेडी और जेडीयू में विलय हो जाने के बाद नीतीश महासमुद्र में विलीन हो जाएंगे.’
उन्होंने नीतीश पर बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश फिर से मुख्यमंत्री बनने के लिए तिकड़म लगा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि जेडीयू और आरजेडी के विलय होने के बाद जेडीयू दो धड़े में बंट जाएगी.
पांडेय ने कहा कि बिहार की जनता अब किसी भी हाल में जंगलराज को तैयार नहीं है. यहां के लोग अब विकास की ओर देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश ने बिहार के जनादेश का अपमान किया है.
- इनपुट IANS से