scorecardresearch
 

नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं, NDA के नेता PM मोदी ही: केसी त्यागी

जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक खत्म होने के बाद केसी त्यागी ने कहा है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए के नेता प्रधानमंत्री मोदी ही हैं.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'पीएम मोदी ही एनडीए के नेता'
  • केसी त्यागी बोले- नीतीश पीएम उम्मीदवार नहीं

जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक खत्म होने के बाद केसी त्यागी ने कहा है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए के नेता प्रधानमंत्री मोदी ही हैं. हालांकि, केसी त्यागी ने आगे कहा, ''लेकिन नीतीश कुमार जी में वह सारे गुण हैं , जो योग्यता पीएम बनने में होनी चाहिए.'' 

Advertisement

जेडीयू की बैठक के बाद ललन सिंह विधिवत रूप से आज से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं. जेडीयू ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2017 में चुनाव नहीं लड़ना बहुत बड़ी भूल थी. आने वाले 5 राज्यों में से यूपी और मिज़ोरम में जेडीयू चुनाव लड़ेगी. केसी त्यागी ने कहा कि आने वाले 5 राज्यों में पार्टी अगर गठबंधन करती है तो फिर एनडीए के साथ ही होगा.

उन्होंने कहा कि यदि सहमति नहीं बनी तो पार्टी अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी. जातीय जनगणना पर जेडीयू ने अपना रुख साफ कर दिया है. वहीं, जनसंख्या नियंत्रण पर कहा कि हम इसके पक्षधर में हैं. सिर्फ कानून बनाने से यह संभव नहीं होगा. अगर प्रजनन दर को घटा दिया जाए तब यह ज्यादा बेहतर होगी.

जेडीयू नेता ने आगे कहा कि साल 1931 में जो जनगणना हुई थी वह ठीक से नहीं हो पाई थी. देश की सभी पार्टियां इसके पक्ष में हैं. बीजेपी के बड़े नेता मुंडे जी थे और सब बड़े नेता इसके पक्ष में हैं. पीएम से मुलाकात पर कहा कि पीएम ने भी इस मुद्दे को सुना है. उन्होंने कहा कि जेडीयू बीजेपी की सबसे मजबूत साथी है. राष्ट्रीय स्तर और बिहार स्तर पर भी कॉर्डिनेशन कमिटी होनी चाहिए.राष्ट्रीय परिषद की बैठक में वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने मांग की कि केंद्रीय और राज्य स्तर पर एनडीए की एक समन्वय समिति का गठन किया जाना चाहिए ताकि जेडीयू और बीजेपी के बीच जो भी विवादास्पद मुद्दे है उनको सुलझाया जा सके.

केसी त्यागी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की सरकार के दौरान एनडीए में समन्वय समिति का गठन किया गया था जो बहुत लाभदायक रहा और उसी तर्ज पर मौजूदा एनडीए सरकार में भी एक समन्वय समिति का गठन किया जाना चाहिए.

केसी त्यागी ने कहा, “अटल बिहारी वाजपेई और जॉर्ज फर्नांडिस के समय जिस तरीके से समन्वय समिति बनाकर सभी काम सही ढंग से होते थे, हमें खुशी होगी अगर वैसी ही समन्वय समिति केंद्र स्तर और राज्य स्तर पर फिर से बने ताकि जो बयान कभी-कभी इधर उधर से सुनने को मिलते हैं उस पर रोक लगे”. केसी त्यागी ने कहा, जनता दल यूनाइटेड के तरफ से एनडीए में समन्वय बनाने की मांग का उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता तार किशोर प्रसाद ने भी समर्थन किया. तार किशोर प्रसाद ने कहा कि एनडीए में पहले भी समन्वय समिति का गठन किया गया था.

Advertisement

उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता तार किशोर प्रसाद ने कहा,  “समन्वय समिति तो पहले भी थी और इसके बारे में एनडीए के बड़े नेताओं को बैठकर तय करना है. जो समन्वय समिति है वह केंद्रीय स्तर पर अलग होगा क्योंकि राष्ट्रीय स्तर पर कई राजनीतिक दल एनडीए का हिस्सा है वहीं राज्य स्तर पर यह अलग होगा. समन्वय समिति के बनने से किसी प्रकार की गलतफहमी होगी तो वह दूर भी होगी”.

 

Advertisement
Advertisement