scorecardresearch
 

बिहार के 'चाणक्य' हैं नीतीश: मांझी

बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के चाणक्य हैं और गंभीर नेता हैं. मांझी ने कहा कि वे नीतीश के ही मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं.

Advertisement
X

बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के चाणक्य हैं और गंभीर नेता हैं. मांझी ने कहा कि वे नीतीश के ही मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं.

Advertisement

सारण जिले के सोनपुर में एक कॉलेज के कार्यक्रम में उन्होंने कहा, 'मेरे और नीतीश के बीच मतभेद को लेकर लोग सवाल पूछते हैं लेकिन नीतीश गंभीर एवं सूझबूझ वाले नेता हैं और बिहार के चाणक्य हैं.'

मांझी ने अपने अंदाज में आगे कहा, 'जीतन मांझी फूहड़ हो सकता है परंतु नीतीश गंभीर हैं और प्रत्येक सवाल का जवाब नहीं देते.' विरोधियों पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनके और नीतीश के बीच दरार पैदा करना चाह रहे हैं और इस मुद्दे पर सियासत कर रहे हैं परंतु इसका कोई प्रभाव पड़ने वाला नहीं है.

उन्होंने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केन्द्र प्रायोजित योजनाओं में बिहार के साथ भेदभाव बरता जा रहा है. उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग भी केन्द्र सरकार से की.

Advertisement

IANS से इनपुट

Advertisement
Advertisement