scorecardresearch
 

तो अब पासवान से गठबंधन करेंगे मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार!

बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) का जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के साथ गठबंधन हो सकता है. नीतीश कुमार ने जिस तरह रामविलास पासवान की तारीफ की है, उससे कुछ ऐसे ही संकेत मिल रहे हैं.

Advertisement
X
नीतीश कुमार-रामविलास पासवान
नीतीश कुमार-रामविलास पासवान

बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) का जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के साथ गठबंधन हो सकता है. नीतीश कुमार ने जिस तरह रामविलास पासवान की तारीफ की है, उससे कुछ ऐसे ही संकेत मिल रहे हैं.

Advertisement

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान की तारीफों के पुल बांधकर लालू यादव की राष्‍ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और एलजेपी गठबंधन में सेंध लगाने की कोशिश की है. लालू और पासवान में इन दिनों तनाव चल रहा है, ऐसे में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार, पासवान के साथ चुनाव लड़कर छक्का मारने की फिराक में हैं.

आरजेडी ने ‘उम्‍मीदवार दिखाओ, टिकट ले जाओ’ कहकर पासवान को जबरदस्‍त झटका दिया है. इस बात से निराश और हताश पासवान कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से मिलकर भी नीतीश के साथ गठजोड़ की वकालत कर चुके हैं. बिहार में गठबंधन की इस राजनीति में बीजेपी भले अकेले पड़ गई हो. लेकिन उसका कहना है कि जब ‘नमो’ है तो क्या गम है.

कुल मिलाकर लग रहा है कि बिहार में बहुत जल्द एक नया सियासी समीकरण देखने को मिल सकता है.

Advertisement
Advertisement