scorecardresearch
 

शपथ के दौरान बिहार विधानसभा में लगे 'अल्लाहू अकबर' के नारे

दौरौदा, बेलहर, किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर और नाथ नगर से जीते उम्मीदवारों ने शपथ ली. लेकिन जैसे ही किशनगंज से AIMIM विधायक कमरूल हौदा शपथ लेने आगे बढ़े विधानसभा में अल्लाहू अकबर के नारे लगने शुरू हो गए.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

  • विधानसभा में शपथग्रहण के दौरान लगे नारे
  • AIMIM विधायक की शपथ के दौरान हंगामा

बिहार में पांच विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव हुए जिसमें औवैसी की पार्टी ने भी किशनगंज से चुनाव जीतकर अपना खाता खोला. उपचुनाव में नवनिर्वाचित विधायकों को गुरूवार को विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने शपथ दिलाई. शपथग्रहण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे हांलाकि इस उपचुनाव में जेडीयू के जबरदस्त घाटा हुआ. पार्टी सिर्फ एक सीट बचा पाई जबकि चार सीटे जेडीयू की थीं.

कमरूल हौदा की शपथ के दौरान लगे नारे

दौरौदा, बेलहर, किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर और नाथ नगर से जीते उम्मीदवारों ने शपथ ली. लेकिन जैसे ही किशनगंज से AIMIM विधायक कमरूल हौदा शपथ लेने आगे बढ़े विधानसभा में अल्लाहू अकबर के नारे लगने शुरू हो गए. इसके साथ ही विधानसभा के अंदर एआईएमआईएम के समर्थकों ने ओवैसी जिंदाबाद के भी नारे लगाए.

Advertisement

'हमें वंदे मातरम कहने में कोई गुरेज नहीं'

हालांकि शपथ लेने के बाद एआईएमआईएम विधायक ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम हिन्दुस्तानी हैं इसलिए हमें वंदे मातरम कहने में कोई गुरेज नहीं है. इसके साथ ही हौदा ने यह दावा भी किया की आगामी विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी 20 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

एआईएमआईएम विधायक कमरुल हौदा ने एनआरसी पर साफ तौर पर कहा कि अगर सीमांचल में एनआरसी लागू होगा तो हमारी पार्टी इसका पुरजोर विरोध करेगी और इसके खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी.

Advertisement
Advertisement