scorecardresearch
 

लालू-नीतीश की सोनिया गांधी से मुलाकात पर सियासत, बीजेपी का सवाल- फोटो कहां है

आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. लालू यादव और नीतीश कुमार की सोनिया गांधी से मुलाकात की कोई तस्वीर सामने नहीं आई है. इसे लेकर अब विपक्षी बीजेपी आक्रामक हो गई है. बीजेपी की ओर से इस मुलाकात को लेकर सवाल उठाए जाने लगे हैं.

Advertisement
X
लालू यादव और नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
लालू यादव और नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

लालू यादव ने नीतीश कुमार के साथ पिछले दिनों नई दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात ने भी अब सियासी रंग ले लिया है. विपक्षी दलों के नेता इस मुलाकात पर सवाल उठा रहे हैं. विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी सोनिया गांधी से लालू-नीतीश की मुलाकात पर सवाल उठा रही है. बीजेपी भी अब ये सवाल कर रही है कि तस्वीर कहां है?

Advertisement

बीजेपी का कहना है कि नीतीश कुमार ने कुछ दिन पहले राहुल गांधी से मुलाकात की थी. नीतीश कुमार ने तब राहुल गांधी से मुलाकात की मुस्कराते हुए तस्वीर शेयर की थी. बीजेपी सवाल कर रही है कि नीतीश कुमार ने अब सोनिया गांधी से मुलाकात की है तो इसकी तस्वीर शेयर नहीं की. नीतीश के विरोधी नेता भी तस्वीर शेयर नहीं किए जाने को लेकर सवाल उठा रहे हैं.

विरोधी नेता तो यहां तक दावा कर रहे हैं कि सोनिया गांधी ने लालू यादव और नीतीश कुमार को भाव ही नहीं दिया. विपक्षी एकता की बात हवा-हवाई हो गई है. वहीं, इस पूरी चर्चा को लेकर नीतीश कुमार अपने ही अंदाज में अपनी बात रख रहे हैं. नीतीश कुमार ने कहा है कि वे लोग क्या बोलते हैं, पता नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी क्या बोलती है, हम इसे नोटिस नहीं करते.

Advertisement

नीतीश कुमार ने सुशील मोदी की ओर से किए जा रहे हमलों पर कहा कि वे कुछ बोलेंगे फिर भी कुछ फायदा नहीं होने वाला है. बीजेपी के बोलने का कोई मतलब नहीं है. सूत्रों की मानें, तो दिल्ली में सोनिया गांधी खुद ही राजस्थान संकट और राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर उलझी हुई हैं. उन्होंने लालू यादव और नीतीश कुमार को ज्यादा समय नहीं दिया. सोनिया गांधी और लालू-नीतीश की मुलाकात बस 20 मिनट ही चली.

बता दें कि पिछले दिनों जब नीतीश कुमार ने राहुल गांधी और विपक्षी दलों के दूसरे नेताओं से मुलाकात की थी तब उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर ये बताया था कि विपक्षी एकता की कवायद आगे बढ़ रही है. उन्होंने वामपंथी नेता सीताराम येचुरी के साथ ही डी राजा और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की थी.

नीतीश कुमार की ओर से तब हर मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई थीं लेकिन सोनिया गांधी के साथ लालू-नीतीश की तस्वीर सामने नहीं आई है. इसे लेकर अब बीजेपी आक्रामक हो गई है और इस मुलाकात को विफल बता रही है.

 

Advertisement
Advertisement