scorecardresearch
 

'अब इधर-उधर मत जईअह, सबके लेके चलीह, गार्जियन बाड़अ तू', नीतीश कुमार से बोले लालू यादव

बिहार में अब आरजेडी और जेडीयू की सरकार है. नए कैबिनेट के गठन के बाद उसमें शामिल नेताओं को लेकर जहां एक तरफ सियासत में हंगामा मचा हुआ था वो वहीँ दूसरी तरफ नीतीश कुमार, बुधवार को लालू यादव से मिलने के लिए पहुंचे. जहां काफी देर तक दोनों की मुलाकात चली. इस दौरान लालू ने मजाकिया अंदाज में कई बातें कीं.

Advertisement
X
लालू यादव और नीतीश कुमार की मुलाकात
लालू यादव और नीतीश कुमार की मुलाकात

Nitish Kumar meets Lalu Yadav: बिहार में महागठबंधन की सरकार के गठन और मंत्रिमंडल विस्तार के बाद जारी सियासी चर्चाओं के बीच लालू यादव का पटना आगमन हुआ. जैसे ही लालू पटना उतरे. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. नीतीश कुमार ने लालू यादव से पूछा कि आप कैसे हैं. लालू ने कहा है कि पहले से ठीक हैं. आगे भी सब ठीक रहेगा. इस दौरान वहां मौजूद राबड़ी देवी और तेजस्वी के साथ मीसा और तेज प्रताप यादव के अलावा विजय चौधरी ने लालू के अंदाज पर ठहाका लगाया. नीतीश कुमार से अरसे बाद मुलाकात कर रहे लालू भोजपुरी में बातचीत कर रहे थे. मुलाकात राबड़ी आवास पर हुई.

Advertisement

बताया जा रहा है कि जैसे ही नीतीश कुमार को खबर मिली कि उनके सियासी बड़े भाई लालू यादव पटना आ चुके हैं. नीतीश कुमार तुरंत राबड़ी आवास पहुंच गए. जहां तेजस्वी यादव ने उनका स्वागत गेट पर आकर किया. तेजस्वी अपने साथ नीतीश कुमार को लेकर सीधे उस कमरे में गए जहां लालू यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी और सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती और बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के साथ मौजूद थे. 

नीतीश कुमार को देखते ही लालू खड़े हो गए और मुस्कुराते हुए नीतीश कुमार का स्वागत किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी लालू को गुलाब देकर उनका हाल पूछा. नीतीश कुमार ने लालू यादव से पूछा अब कैसे है. आप जिसका जवाब देते हुए लालू ने कहा पहले से अब ठीक हैं. आगे अब सब ठीक होगा. लालू की इस बात पर जमकर ठहाके भी लगे. 

Advertisement

नीतीश कुमार अपने सबसे भरोसेमंद करीबी विजय चौधरी के साथ लालू से मिलने पहुंचे थे. राबड़ी आवास से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं ने देर तक बातचीत की. उसके बाद लालू ने नीतीश कुमार को भोजपुरी में समझाया और कहा, 'अब इधर उधर मत जईह. तुहीं सबके गार्जियन बाड़ अ. सबके साथ लेके चलीह.' उसके बाद नीतीश कुमार हंस पड़े. 

लालू ने पूरी आत्मीयता के साथ नीतीश कुमार से बातचीत की और भोजपुरी में उन्हें सियासी बातें बताई. इस दौरान नीतीश कुमार ने भी  बिहार में मंत्रिमंडल को लेकर अपने डेवलपमेंट की चर्चा की. बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने NDA से अलग होकर महागठबंधन के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाई है. नीतीश के मंत्रिमंडल में लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव से लेकर तेजस्वी यादव के साथ कुल सत्रह विधायक मंत्री बनकर शामिल हो चुके हैं. जिसके बाद अब नीतीश कुमार से लेकर तेजस्वी और उनके अन्य साथी तक पूरी मजबूती के साथ सरकार चलाने का दावा कर रहे हैं.


 

Advertisement
Advertisement