शुभकामनाओं के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी
— Nitish Kumar (@NitishKumar) November 16, 2020
का आभार। https://t.co/TYpYJsGM9w
नई विधानसभा का पहला सत्र 23 नवंबर को होगा. सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर को मनोनीत किया जाएगा, जो नए विधायकों को शपथ दिलाएंगे. नए विधायकों का शपथ ग्रहण होने के बाद विधानसभा के स्पीकर का चुनाव होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार और अन्य मंत्रियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि एनडीए परिवार बिहार की प्रगति के लिए मिलकर काम करेगा.
Congratulations to @NitishKumar Ji on taking oath as Bihar’s CM. I also congratulate all those who took oath as Ministers in the Bihar Government. The NDA family will work together for the progress of Bihar. I assure all possible support from the Centre for the welfare of Bihar.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 16, 2020
नीतीश कुमार ने बिहार की 7वीं बार कमान संभाल ली है. सोमवार को उनके साथ 14 और मंत्रियों ने शपथ ली. तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी डिप्टी सीएम होंगे.
शपथ ग्रहण के बाद सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से कहा कि फिर जिम्मेदारी मिली है, उसी को निभाएंगे. वहीं, सुशील कुमार मोदी ने मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया.
बीजेपी के राम सूरत राय ने मंत्री पद की शपथ ले ली है.
बीजेपी के जीवेश मिश्रा और रामप्रीत पासवान ने शपथ ले ली है. दोनों नेताओं ने मैथिली भाषा में शपथ ग्रहण किया.
बीजेपी के मंगल पांडे और अमरेंद्र प्रताप सिंह ने शपथ ले ली है.
Patna: Bharatiya Janata Party (BJP) leaders Mangal Pandey and Amarendra Pratap Singh take oath as Bihar Cabinet Ministers. pic.twitter.com/U9Cn6oR3bk
— ANI (@ANI) November 16, 2020
आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री ‘मनोनीत’ होने पर शुभकामनाएँ। आशा करता हूँ कि कुर्सी की महत्वाकांक्षा की बजाय वो बिहार की जनाकांक्षा एवं NDA के 19 लाख नौकरी-रोजगार और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई जैसे सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनायेंगे।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 16, 2020
VIP चीफ मुकेश सहनी ने मंत्री पद की शपथ ले ली है. मुकेश सहनी सन ऑफ मल्लाह के रूप में जाने जाते हैं. इस बार एनडीए के साथ 11 सीटों पर उनकी पार्टी लड़ी थी. जिसमें 4 सीटें उनके खाते में गईं.
Patna: Santosh Kumar Suman, son of Hindustani Awam Morcha (HAM) chief Jitan Ram Manjhi & Mukesh Sahni of Vikassheel Insaan Party (VIP) take oath as a Cabinet Minister of Bihar. pic.twitter.com/mYCYhk22Pr
— ANI (@ANI) November 16, 2020
HAM कोटे से जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने मंत्री पद की शपथ ली है
शीला मंडल ने मंंत्री पद की शपथ ले ली है. जेडीयू के सभी 5 नेता शपथ ले चुके हैं
Patna: Bharatiya Janata Party (BJP) leaders Tarkishore Prasad and Renu Devi take oath as the Deputy Chief Ministers of Bihar. pic.twitter.com/60kHuDDzOC
— ANI (@ANI) November 16, 2020
विजेंद्र यादव और मेवालाल चौधरी ने शपथ ली है.
अशोक चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली है. अशोक चौधरी वर्तमान में जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष हैं.
श्री नीतीश कुमार के 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। आपके नेतृत्व में बिहार और आगे बढ़ेगा। श्री नरेन्द्र मोदी का सहयोग बिहार को हमेशा मिलता रहेगा।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 16, 2020
बीजेपी की ओर से तार किशोर प्रसाद और उपनेता रेणु देवी ने शपथ ली है.
Nitish Kumar takes oath as the CM of Bihar for the seventh time. pic.twitter.com/Zq4G8E68nM
— ANI (@ANI) November 16, 2020
नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें शपथ दिलाई
गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा राजभवन पहुंच चुके हैं.
नीतीश कुमार राजभवन में मौजूद हैं. जेपी नड्डा और अमित शाह भी पहुंचने वाले हैं.
Bihar: Chief Minister designate Nitish Kumar arrives at Raj Bhavan in Patna.
— ANI (@ANI) November 16, 2020
He will take oath as the CM of Bihar for the seventh time today. pic.twitter.com/agZngpg6js
डिप्टी सीएम पद को लेकर नीतीश कुमार के करीबी सीपी सिंह ने कहा कि ये केंद्रीय नेतृत्व का फैसला है. सुशील मोदी-नीतीश कुमार की जोड़ी पर सीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की विकास के साथ जोड़ी है, किसी व्यक्ति के साथ नहीं है. वो विकास के मोर्चे पर काम करने वाले हैं.
पटना स्थिति बीजेपी ऑफिस से अमित शाह और जेपी नड्डा राजभवन के लिए निकल गए हैं.
आरजेडी और कांग्रेस ने शपथग्रहण समारोह का बहिष्कार किया है. सीपीआईएमल नेता महबूब आलम को भी न्योता मिला था, लेकिन वो नहीं जाएंगे.
राजभवन में तैयारी पूरी कर ली गई है. शाम 4.30 बजे नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. आज नीतीश कुमार 7वीं बार सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं.
VIP चीफ मुकेश सहनी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चुनावी नतीजे आने के बाद महागठबंधन ने उपमुख्यमंत्री के साथ तमाम ऑफर दिए, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया. महागठबंधन के नेता जनता का अपमान कर रहे हैं. मुकेश सहनी ने कहा कि नीतीश कुमार ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है, मुझे खुशी है कि उनके नेतृत्व में काम करने का मौका मिल रहा है.
नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंच गए हैं.
नीतीश कुमार थोड़ी देर में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राजभवन में पूरी तैयारी कर ली गई है. इस दौरान उनके साथ बीजेपी की ओर से तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, अमरेंद्र प्रताप सिंह, मंगल पाण्डेय, रामसूरत राय, रामप्रीत पासवान और जीवेश मिश्रा मंत्री बनाए जा सकते हैं. हालांकि, इस शपथ ग्रहण का महागठबंधन ने बहिष्कार करने का ऐलान किया है. सीपीआईएमल नेता महबूब आलम को न्योता मिला था, लेकिन वो नहीं जाएंगे.
आज नीतीश कुमार के साथ शपथ लेने वाले मंत्रियों की अपडेटेड सूची इस प्रकार है.
जेडीयू
1.विजय चौधरी,
2.विजेंद्र यादव
3.अशोक चौधरी
4.मेवालाल चौधरी
5.शीला मंडल
बीजेपी
1-तारकिशोर प्रसाद
2-रेणुदेवी
3-अमरेंद्र प्रताप सिंह
4-मंगल पाण्डेय
5-रामसूरत राय
6-रामप्रीत पासवान
7-जीवेश मिश्रा
हम
1. संतोष मांझी
वीआईपी
1. मुकेश सहनी
वहीं बीजेपी विधायक नंदकिशोर यादव को स्पीकर बनाए जाने की चर्चा है.
आज नीतीश कुमार के साथ शपथ लेने वाले मंत्रियों की अपडेटेड सूची इस प्रकार है.
जेडीयू
1.विजय चौधरी,
2.विजेंद्र यादव
3.अशोक चौधरी
4.मेवालाल चौधरी
5.शीला मंडल
बीजेपी
1. तारकिशोर प्रसाद- डिप्टी सीएम
2. रेणु देवी- डिप्टी सीएम
3-मंगल पांडे
4-रामप्रीत पासवान
5-नंद किशोर यादव- स्पीकर
हम
1. संतोष मांझी
वीआईपी
1. मुकेश सहनी
बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कहा है कि आरजेडी को जनादेश का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में, लोगों द्वारा दिए गए जनादेश का सम्मान किया जाना चाहिए और उस भूमिका की कसौटी पर खरा उतरना चाहिए जिसके लिए लोगों ने चुना. यह जनादेश राजग के विकास कार्यों के पक्ष में है और जंगलराज को लौटने से रोकने की लिए है.
वीआईपी मुखिया मुकेश सहनी का नाम मंत्रीपद के लिए तय हो गया है. मुकेश सहनी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. मुकेश सहनी ने ट्वीट कर कहा कि मैं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के मंत्रिमंडल में शामिल हो रहा हूं. ये वीआईपी व NVS के सभी कार्यकर्ता तथा बिहार के जनता की जीत है. हमें मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री जी एवं गृहमंत्री अमित शाह जी तथा NDA के तमाम नेताओं को बहुत धन्यवाद.
मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी के मंत्रिमंडल में शामिल हो रहा हूँ ये @VIPPartyIndia व NVS के सभी कार्यकर्ता तथा बिहार के जनता की जीत है।हमें मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी एवं गृहमंत्री श्री @AmitShah जी तथा NDA के तमाम नेताओं को बहुत धन्यवाद। pic.twitter.com/TNjLGodSzW
— Mukesh Sahani (@sonofmallah) November 16, 2020
नीतीश कुमार सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. इस मौके पर उनकी बड़ी बहन उषा देवी आज उनके लिए उपवास रखी हुई हैं और नीतीश के लिए भाई दूज का व्रत कर रही हैं. पढ़ें पूरी खबर-भाई दूज पर सातवीं बार सीएम बनेंगे नीतीश कुमार, बड़ी बहन ने रखा है उपवास
बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से महागठबंधन में दरार पड़ती नजर आ रही है. आरजेडी और कांग्रेस दोनों के बीच आरोप-प्रतिरोप का सिलसिला जारी है. इसी बीच समाजवादी पार्टी ने भी इशारों-इशारों में कांग्रेस पर हमला बोल दिया है. पढ़ें पूरी खबर- बिहार चुनाव के बाद से निशाने पर कांग्रेस, सपा ने कहा- अच्छा किया होता तो महागठबंधन की सरकार होती
बिहार में मंत्री पद की रेस में बीजेपी के मंगल पांडेय और रामप्रीत पासवान का नाम भी शामिल हो गया है. जबकि बीजेपी के नंदकिशोर यादव को स्पीकर बनाये जाने की चर्चा है.
शपथ ग्रहण से पहले तारकिशोर प्रसाद और बीजेपी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं. यहां नीतीश कुमार से उनकी मुलाकात चल रही है. भूपेंद्र यादव मंत्रीपद का नाम तय करने में अहम रोल निभा रहे हैं. भूपेंद्र यादव कल से ही पटना में डेरा डाले हैं.
तेजस्वी यादव की पार्टी RJD ने नीतीश के शपथ ग्रहण का बहिष्कार किया है. RJD सूत्रों का कहना है कि ये जनादेश नीतीश कुमार के ख़िलाफ़ था और शासनादेश से ये कठपुतली सरकार बनाई जा रही है. RJD जनता के साथ है और जनता की मांग पर तेजस्वी या उनकी पार्टी का कोई नेता आज शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होगा.
आज नीतीश कुमार के साथ शपथ लेने वाले मंत्रियों की अपडेटेड सूची इस प्रकार है.
जेडीयू
1.विजय चौधरी,
2.विजेंद्र यादव
3.अशोक चौधरी
4.मेवालाल चौधरी
5.शीला मंडल
बीजेपी
1. तारकिशोर प्रसाद
2. रेणु देवी
हम
1. संतोष मांझी
वीआईपी
1. मुकेश सहनी
नीतीश कुमार के साथ आज जेडीयू की ओर से ये विधायक मंत्रीपद की शपथ ले सकते हैं.
1.विजय चौधरी,
2.विजेंद्र यादव
3.अशोक चौधरी
4.मेवालाल चौधरी
5.शीला मंडल
नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव शामिल नहीं होंगे. चुनावी नतीजों के बाद दिवाली की शाम ही तेजस्वी यादव दिल्ली चले गए हैं और अभी दिल्ली में ही हैं. इसलिए तेजस्वी शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होंगे.
बिहार में उपमुख्यमंत्री पद के लिए तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी का नाम लगभग तय हो गया है. कटिहार से चौथी बार विधायक चुने गए तारकिशोर प्रसाद ने आज खुद कहा कि ऐसे संकेत मिले हैं कि वे और रेणु देवी बिहार के डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ लेंगे. तारकिशोर प्रसाद को बीजेपी विधायक दल का नेता और रेणु देवी का उपनेता चुना गया है.
There are indications that Renu ji (BJP leader Renu Devi) and I will take oath as Deputy Chief Ministers of #Bihar: Bharatiya Janata Party leader Tarkishore Prasad pic.twitter.com/f8VWuqxzuC
— ANI (@ANI) November 16, 2020
नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण के बीच जेडीयू नेता डॉ अजय आलोक ने ट्वीट कर कहा है कि अब चुनाव खत्म हो गए हैं तो मैं अपने RJD के मित्रों से और तेजस्वी यादव से कहता हूं कि आपने बहुत अच्छी लड़ाई लड़ी लेकिन अब जनादेश का सम्मान करते हुए सकारात्मक विपक्ष की भूमिका में सरकार का सहयोग करें ताकि बिहार को विकसित प्रदेश बनाने में आपकी भूमिका सराहनीय रहे , कटुता की समाप्ति.
नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए कई वीआईपी पहुंच रहे हैं. बिहार चुनाव प्रचार से दूर रहने वाले अमित शाह शपथ ग्रहण में शामिल होंगे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी नेता बीएल संतोष भी आज दो बजे पटना पहुंच रहे हैं. इसके अलावा कई और नेताओं को न्योता दिया गया है. कोरोना काल होने की वजह से राजभवन में खास तैयारी की जा रही है.
तारकिशोर प्रसाद को बीजेपी विधानमंडल के नेता और रेणु देवी को उपनेता चुने जाने के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि इन दोनों को डेप्युटी सीएम बनाए जा सकते हैं. तारकिशोर वैश्य समुदाय से आते हैं जबकि रेणु देवी अतिपिछड़ा वर्ग से आती हैं. आखिर इन नामों को चुनने के पीछे क्या है बीजेपी की रणनीति पढ़ें तारकिशोर-रेणु देवी को चुनने के पीछे ये है बीजेपी की रणनीति
नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी संगठन महासचिव बीएल संतोष भी शामिल होंगे. गृह मंत्री अमित शाह भी कार्यक्रम में शामिल होने पटना पहुंचने वाले हैं.
सूत्रों के मुताबिक जदयू से नीतीश कुमार के अलावा बिजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, विजय चौधरी, श्रवण कुमार और लेसी सिंह मंत्री बन सकते हैं. जबकि बीजेपी की ओर से तार किशोर प्रसाद, मंजू देवी, नंद किशोर यादव, प्रेम कुमार और मंगल पांडेय मंत्री बन सकते हैं. HAM की ओर से संतोष मांझी और वीआईपी की ओर से खुद पार्टी अध्यक्ष मुकेश सहनी मंत्री बन सकते हैं.
नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण के साथ अब सबकी निगाहें इस ओर है कि किस किस को मंत्री पद मिलने जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक मंत्री पद तय करने के लिए हर 7 सीट पर दो मंत्री का फॉर्मूला निकाला गया है. इसके तहत आज करीब 16 मंत्री शपथ ले सकते हैं. इनमें 7 BJP, 7 JDU, 1 HAM और 1 VIP के कोटे से मंत्री बन सकते हैं.
बिहार चुनाव के दौरान प्रचार से दूर रहने वाले गृह मंत्री अमित शाह आज शाम पटना में नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
आजतक से बातचीत में रेणु देवी ने भी कुछ स्पष्ट नहीं कहा. रेणु देवी ने बताया कि पार्टी की ओर से जो जिम्मेदारी मिली है, उसे निभाऊंगी. पार्टी ने एक कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दी है. कार्यकर्ता को जहां लगा देंगे वहां काम करेंगे. रेणु देवी से डिप्टी सीएम पद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने भी कोई पत्ते नहीं खोले. उन्होंने कहा कि इस बारे में कुछ जानती नहीं है.
कटिहार से नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक और भाजपा विधायक दल के नेता तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरी क्षमता से निभाने की कोशिश करेंगे. उप मुख्यमंत्री बनाए जाने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व इस पर फैसला करेगी.
तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि मुझे विधायक दल का नेता चुनकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है, मैं अपनी क्षमता से अपने कर्तव्यों का पालन करूंगा. उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व को इस पर फैसला करना है. दो उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के विषय में उन्होंने कहा कि पार्टी इस पर विचार विमर्श कर रही है, इस पर कोई प्रतिक्रिया मैं नहीं दे सकता.