scorecardresearch
 
Advertisement

23 नवंबर को बिहार विधानसभा का पहला सत्र, मनोनीत किए जाएंगे प्रोटेम स्पीकर

aajtak.in | पटना | 16 नवंबर 2020, 10:30 PM IST

नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. वो बिहार के 7वीं बार मुख्यमंत्री बने हैं. राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. डिप्टी सीएम पद के लिए बीजेपी की ओर से तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी ने शपथ ग्रहण किया. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे.

7वीं बार सीएम बने नीतीश कुमार 7वीं बार सीएम बने नीतीश कुमार

हाइलाइट्स

  • नीतीश कुमार ने 7वीं बार सीएम पद की शपथ ली
  • रविवार को चुने गए थे NDA विधायक दल के नेता
  • तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी ने भी ली शपथ
  • इस मौके पर अमित शाह और जेपी नड्डा भी मौजूद रहे
10:30 PM (4 वर्ष पहले)

नीतीश कुमार ने पीएम का आभार जताया

Posted by :- Tirupati Srivastava
7:19 PM (4 वर्ष पहले)

नई विधानसभा का पहल सत्र 23 नवंबर को

Posted by :- Tirupati Srivastava

नई विधानसभा का पहला सत्र 23 नवंबर को होगा. सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर को मनोनीत किया जाएगा, जो नए विधायकों को शपथ दिलाएंगे. नए विधायकों का शपथ ग्रहण होने के बाद विधानसभा के स्पीकर का चुनाव होगा.

5:49 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Tirupati Srivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार और अन्य मंत्रियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि एनडीए परिवार बिहार की प्रगति के लिए मिलकर काम करेगा.

5:36 PM (4 वर्ष पहले)

7वीं बार संभाली कमान

Posted by :- Tirupati Srivastava

नीतीश कुमार ने बिहार की 7वीं बार कमान संभाल ली है. सोमवार को उनके साथ 14 और मंत्रियों ने शपथ ली. तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी डिप्टी सीएम होंगे. 

Advertisement
5:30 PM (4 वर्ष पहले)

मीडिया से बोले नीतीश कुमार

Posted by :- Tirupati Srivastava

शपथ ग्रहण के बाद सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से कहा कि फिर जिम्मेदारी मिली है, उसी को निभाएंगे. वहीं, सुशील कुमार मोदी ने मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया.

5:22 PM (4 वर्ष पहले)

राम सूरत राय ने ली शपथ

Posted by :- Tirupati Srivastava

बीजेपी के राम सूरत राय ने मंत्री पद की शपथ ले ली है. 

5:18 PM (4 वर्ष पहले)

जीवेश मिश्रा और रामप्रीत पासवान ने शपथ ली

Posted by :- Tirupati Srivastava

बीजेपी के जीवेश मिश्रा और रामप्रीत पासवान ने शपथ ले ली है. दोनों नेताओं ने मैथिली भाषा में शपथ ग्रहण किया.  

5:13 PM (4 वर्ष पहले)

बीजेपी अरेंदर प्रताप और मंगल पांडे ने ली शपथ

Posted by :- Tirupati Srivastava

बीजेपी के मंगल पांडे और अमरेंद्र प्रताप सिंह ने शपथ ले ली है.

5:12 PM (4 वर्ष पहले)

तंज के साथ तेजस्वी ने दी बधाई

Posted by :- Tirupati Srivastava
Advertisement
5:08 PM (4 वर्ष पहले)

VIP चीफ मुकेश सहनी ने ली शपथ

Posted by :- Tirupati Srivastava

VIP चीफ मुकेश सहनी ने मंत्री पद की शपथ ले ली है. मुकेश सहनी सन ऑफ मल्लाह के रूप में जाने जाते हैं. इस बार एनडीए के साथ 11 सीटों पर उनकी पार्टी लड़ी थी. जिसमें 4 सीटें उनके खाते में गईं.

 

5:03 PM (4 वर्ष पहले)

HAM कोटे से संतोष सुमन ने ली शपथ

Posted by :- Tirupati Srivastava

HAM कोटे से जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने मंत्री पद की शपथ ली है

5:01 PM (4 वर्ष पहले)

शीला मंडल ने ली शपथ

Posted by :- Tirupati Srivastava

शीला मंडल ने मंंत्री पद की शपथ ले ली है. जेडीयू के सभी 5 नेता शपथ ले चुके हैं

4:58 PM (4 वर्ष पहले)

शपथ ले रहे हैं मंत्री

Posted by :- Tirupati Srivastava
4:57 PM (4 वर्ष पहले)

विजेंद्र यादव-मेवालाल ने ली शपथ

Posted by :- Tirupati Srivastava

विजेंद्र यादव और मेवालाल चौधरी ने शपथ ली है. 

Advertisement
4:55 PM (4 वर्ष पहले)

अशोक चौधरी ने ली शपथ

Posted by :- Tirupati Srivastava

अशोक चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली है. अशोक चौधरी वर्तमान में जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष हैं.

4:52 PM (4 वर्ष पहले)

सुशील मोदी ने दी बधाई

Posted by :- Tirupati Srivastava
4:46 PM (4 वर्ष पहले)

तार किशोर प्रसाद-रेणु देवी ने ली शपथ

Posted by :- Tirupati Srivastava

बीजेपी की ओर से तार किशोर प्रसाद और उपनेता रेणु देवी ने शपथ ली है. 

4:39 PM (4 वर्ष पहले)

7वीं बार सीएम बने नीतीश कुमार

Posted by :- Tirupati Srivastava
4:38 PM (4 वर्ष पहले)

नीतीश कुमार ने शपथ ली

Posted by :- Tirupati Srivastava

नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें शपथ दिलाई

 

Advertisement
4:33 PM (4 वर्ष पहले)

राजभवन पहुंचे शाह और नड्डा

Posted by :- Tirupati Srivastava

गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा राजभवन पहुंच चुके हैं.

4:27 PM (4 वर्ष पहले)

राजभवन में हैं नीतीश कुमार

Posted by :- Tirupati Srivastava

नीतीश कुमार राजभवन में मौजूद हैं. जेपी नड्डा और अमित शाह भी पहुंचने वाले हैं. 

4:26 PM (4 वर्ष पहले)

नीतीश कुमार की विकास के साथ जोड़ी हैः सीपी सिंह

Posted by :- Tirupati Srivastava

डिप्टी सीएम पद को लेकर नीतीश कुमार के करीबी सीपी सिंह ने कहा कि ये केंद्रीय नेतृत्व का फैसला है. सुशील मोदी-नीतीश कुमार की जोड़ी पर सीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की विकास के साथ जोड़ी है, किसी व्यक्ति के साथ नहीं है. वो विकास के मोर्चे पर काम करने वाले हैं. 

4:20 PM (4 वर्ष पहले)

बीजेपी ऑफिस से निकले शाह और नड्डा

Posted by :- Tirupati Srivastava

पटना स्थिति बीजेपी ऑफिस से अमित शाह और जेपी नड्डा राजभवन के लिए निकल गए हैं. 

4:19 PM (4 वर्ष पहले)

आरजेडी-कांग्रेस ने किया बहिष्कार

Posted by :- Tirupati Srivastava

आरजेडी और कांग्रेस ने शपथग्रहण समारोह का बहिष्कार किया है. सीपीआईएमल नेता महबूब आलम को भी न्योता मिला था, लेकिन वो नहीं जाएंगे. 

Advertisement
4:14 PM (4 वर्ष पहले)

नीतीश कुमार शाम 4.30 बजे लेंगे शपथ

Posted by :- Tirupati Srivastava

राजभवन में तैयारी पूरी कर ली गई है. शाम 4.30 बजे नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. आज नीतीश कुमार 7वीं बार सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं. 

3:56 PM (4 वर्ष पहले)

महागठबंधन ने उपमुख्यमंत्री का ऑफर दियाः मुकेश सहनी

Posted by :- Tirupati Srivastava

VIP चीफ मुकेश सहनी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चुनावी नतीजे आने के बाद महागठबंधन ने उपमुख्यमंत्री के साथ तमाम ऑफर दिए, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया. महागठबंधन के नेता जनता का अपमान कर रहे हैं. मुकेश सहनी ने कहा कि नीतीश कुमार ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है, मुझे खुशी है कि उनके नेतृत्व में काम करने का मौका मिल रहा है. 

3:27 PM (4 वर्ष पहले)

जीतनराम मांझी के बेटे बनेंगे मंत्री, कहा- पिता से बड़ी लकीर खींचने की होगी कोशिश

Posted by :- Vishal Kasaudhan

 

3:22 PM (4 वर्ष पहले)

पटना पहुंचे अमित शाह- जेपी नड्डा

Posted by :- Vishal Kasaudhan

नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंच गए हैं.

2:20 PM (4 वर्ष पहले)

ये हैं नीतीश के संभावित मंत्री

Posted by :- Vishal Kasaudhan
Advertisement
2:13 PM (4 वर्ष पहले)

राजभवन में पूरी तैयारी, महागठबंधन ने किया शपथ ग्रहण का बहिष्कार

Posted by :- Vishal Kasaudhan

नीतीश कुमार थोड़ी देर में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राजभवन में पूरी तैयारी कर ली गई है. इस दौरान उनके साथ बीजेपी की ओर से तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, अमरेंद्र प्रताप सिंह, मंगल पाण्डेय, रामसूरत राय, रामप्रीत पासवान और जीवेश मिश्रा मंत्री बनाए जा सकते हैं. हालांकि, इस शपथ ग्रहण का महागठबंधन ने बहिष्कार करने का ऐलान किया है. सीपीआईएमल नेता महबूब आलम को न्योता मिला था, लेकिन वो नहीं जाएंगे.

1:35 PM (4 वर्ष पहले)

नीतीश के साथ शपथ लेने वाले मंत्रियों की ताजा लिस्ट

Posted by :- Panna Lal

आज नीतीश कुमार के साथ शपथ लेने वाले मंत्रियों की अपडेटेड सूची इस प्रकार है.
जेडीयू 

1.विजय चौधरी,
2.विजेंद्र यादव
3.अशोक चौधरी
4.मेवालाल चौधरी
5.शीला मंडल

बीजेपी

1-तारकिशोर प्रसाद
2-रेणुदेवी
3-अमरेंद्र प्रताप सिंह
4-मंगल पाण्डेय
5-रामसूरत राय
6-रामप्रीत पासवान
7-जीवेश मिश्रा
हम
1. संतोष मांझी

वीआईपी
1. मुकेश सहनी

 

वहीं बीजेपी विधायक नंदकिशोर यादव को स्पीकर बनाए जाने की चर्चा है.
 

1:14 PM (4 वर्ष पहले)

नीतीश कुमार के साथ शपथ लेने वाले नेताओं की ताजा लिस्ट

Posted by :- Panna Lal

आज नीतीश कुमार के साथ शपथ लेने वाले मंत्रियों की अपडेटेड सूची इस प्रकार है.
जेडीयू 

1.विजय चौधरी,
2.विजेंद्र यादव
3.अशोक चौधरी
4.मेवालाल चौधरी
5.शीला मंडल

बीजेपी

1. तारकिशोर प्रसाद- डिप्टी सीएम
2. रेणु देवी- डिप्टी सीएम
3-मंगल पांडे
4-रामप्रीत पासवान
5-नंद किशोर यादव- स्पीकर

हम
1. संतोष मांझी

वीआईपी
1. मुकेश सहनी
 

1:10 PM (4 वर्ष पहले)

जनादेश का सम्मान करे RJD- गिरिराज

Posted by :- Panna Lal

बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कहा है कि आरजेडी को जनादेश का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में, लोगों द्वारा दिए गए जनादेश का सम्मान किया जाना चाहिए और उस भूमिका की कसौटी पर खरा उतरना चाहिए जिसके लिए लोगों ने चुना. यह जनादेश राजग के विकास कार्यों के पक्ष में है और जंगलराज को लौटने से रोकने की लिए है. 
 

1:07 PM (4 वर्ष पहले)

मुकेश सहनी का नाम पक्का

Posted by :- Panna Lal

वीआईपी मुखिया मुकेश सहनी का नाम मंत्रीपद के लिए तय हो गया है. मुकेश सहनी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. मुकेश सहनी ने ट्वीट कर कहा कि मैं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के मंत्रिमंडल में शामिल हो रहा हूं. ये वीआईपी व NVS के सभी कार्यकर्ता तथा बिहार के जनता की जीत है. हमें मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री जी एवं गृहमंत्री अमित शाह जी तथा NDA के तमाम नेताओं को बहुत धन्यवाद. 

Advertisement
12:57 PM (4 वर्ष पहले)

नीतीश के लिए बहन ने रखा उपवास

Posted by :- Panna Lal

नीतीश कुमार सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. इस मौके पर उनकी बड़ी बहन उषा देवी आज उनके लिए उपवास रखी हुई हैं और नीतीश के लिए भाई दूज का व्रत कर रही हैं. पढ़ें पूरी खबर-भाई दूज पर सातवीं बार सीएम बनेंगे नीतीश कुमार, बड़ी बहन ने रखा है उपवास

12:53 PM (4 वर्ष पहले)

समाजवादी पार्टी ने भी शिवानंद तिवारी के बयान पर समर्थन जताया

Posted by :- Panna Lal

बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से महागठबंधन में दरार पड़ती नजर आ रही है. आरजेडी और कांग्रेस दोनों के बीच आरोप-प्रतिरोप का सिलसिला जारी है. इसी बीच समाजवादी पार्टी ने भी इशारों-इशारों में कांग्रेस पर हमला बोल दिया है. पढ़ें पूरी खबर- बिहार चुनाव के बाद से निशाने पर कांग्रेस, सपा ने कहा- अच्छा किया होता तो महागठबंधन की सरकार होती

12:51 PM (4 वर्ष पहले)

नंदकिशोर यादव को स्पीकर, मंगल पांडेय और रामप्रीत पासवान मंत्री-सूत्र

Posted by :- Panna Lal

बिहार में मंत्री पद की रेस में बीजेपी के मंगल पांडेय और रामप्रीत पासवान का नाम भी शामिल हो गया है. जबकि बीजेपी के नंदकिशोर यादव को स्पीकर बनाये जाने की चर्चा है.  

12:28 PM (4 वर्ष पहले)

नीतीश से मिलने पहुंचे तारकिशोर

Posted by :- Panna Lal

शपथ ग्रहण से पहले तारकिशोर प्रसाद और बीजेपी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं. यहां नीतीश कुमार से उनकी मुलाकात चल रही है. भूपेंद्र यादव मंत्रीपद का नाम तय करने में अहम रोल निभा रहे हैं. भूपेंद्र यादव कल से ही पटना में डेरा डाले हैं. 

11:51 AM (4 वर्ष पहले)

RJD ने शपथ ग्रहण का बहिष्कार किया

Posted by :- Panna Lal

तेजस्वी यादव की पार्टी RJD ने नीतीश के शपथ ग्रहण का बहिष्कार किया है. RJD सूत्रों का कहना है कि ये जनादेश नीतीश कुमार के ख़िलाफ़ था और शासनादेश से ये कठपुतली सरकार बनाई जा रही है. RJD जनता के साथ है और जनता की मांग पर तेजस्वी या उनकी पार्टी का कोई नेता आज शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होगा. 

Advertisement
11:41 AM (4 वर्ष पहले)

नीतीश के साथ शपथ लेने वाले नेताओं की ताजा सूची

Posted by :- Panna Lal

आज नीतीश कुमार के साथ शपथ लेने वाले मंत्रियों की अपडेटेड सूची इस प्रकार है.
जेडीयू 

1.विजय चौधरी,
2.विजेंद्र यादव
3.अशोक चौधरी
4.मेवालाल चौधरी
5.शीला मंडल

बीजेपी

1. तारकिशोर प्रसाद
2. रेणु देवी

हम
1. संतोष मांझी

वीआईपी
1. मुकेश सहनी

11:23 AM (4 वर्ष पहले)

शपथ लेेने वाले जेडीयू विधायकों की लिस्ट

Posted by :- Panna Lal

नीतीश कुमार के साथ आज जेडीयू की ओर से ये विधायक मंत्रीपद की शपथ ले सकते हैं. 

1.विजय चौधरी,
2.विजेंद्र यादव
3.अशोक चौधरी
4.मेवालाल चौधरी
5.शीला मंडल

11:04 AM (4 वर्ष पहले)

शपथ ग्रहण समारोह में नहीं शामिल होंगे तेजस्वी

Posted by :- Panna Lal

नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव शामिल नहीं होंगे. चुनावी नतीजों के बाद दिवाली की शाम ही तेजस्वी यादव दिल्ली चले गए हैं और अभी दिल्ली में ही हैं. इसलिए तेजस्वी शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होंगे. 

10:45 AM (4 वर्ष पहले)

डिप्टी सीएम के लिए तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी के नाम पर मुहर

Posted by :- Panna Lal

बिहार में उपमुख्यमंत्री पद के लिए तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी का नाम लगभग तय हो गया है. कटिहार से चौथी बार विधायक चुने गए तारकिशोर प्रसाद ने आज खुद कहा कि ऐसे संकेत मिले हैं कि वे और रेणु देवी बिहार के डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ लेंगे. तारकिशोर प्रसाद को बीजेपी विधायक दल का नेता और रेणु देवी का उपनेता चुना गया है. 

10:31 AM (4 वर्ष पहले)

शपथग्रहण के बीच RJD से JDU की अपील

Posted by :- Panna Lal

नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण के बीच जेडीयू नेता डॉ अजय आलोक ने ट्वीट कर कहा है कि अब चुनाव खत्म हो गए हैं तो मैं अपने RJD के मित्रों से और तेजस्वी यादव से कहता हूं कि आपने बहुत अच्छी लड़ाई लड़ी लेकिन अब जनादेश का सम्मान करते हुए सकारात्मक विपक्ष की भूमिका में सरकार का सहयोग करें ताकि बिहार को विकसित प्रदेश बनाने में आपकी भूमिका सराहनीय रहे , कटुता की समाप्ति. 
 

Advertisement
10:28 AM (4 वर्ष पहले)

शपथग्रहण की गेस्ट लिस्ट

Posted by :- Panna Lal

नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए कई वीआईपी पहुंच रहे हैं. बिहार चुनाव प्रचार से दूर रहने वाले अमित शाह शपथ ग्रहण में शामिल होंगे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी नेता बीएल संतोष भी आज दो बजे पटना पहुंच रहे हैं. इसके अलावा कई और नेताओं को न्योता दिया गया है. कोरोना काल होने की वजह से राजभवन में खास तैयारी की जा रही है.

10:15 AM (4 वर्ष पहले)

तारकिशोर-रेणु देवी को चुनने के पीछे ये है बीजेपी की रणनीति

Posted by :- Panna Lal

तारकिशोर प्रसाद को बीजेपी विधानमंडल के नेता और रेणु देवी को उपनेता चुने जाने के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि इन दोनों को डेप्युटी सीएम बनाए जा सकते हैं. तारकिशोर वैश्य समुदाय से आते हैं जबकि रेणु देवी अतिपिछड़ा वर्ग से आती हैं. आखिर इन नामों को चुनने के पीछे क्या है बीजेपी की रणनीति पढ़ें  तारकिशोर-रेणु देवी को चुनने के पीछे ये है बीजेपी की रणनीति 

9:28 AM (4 वर्ष पहले)

नड्डा भी होंगे शपथ ग्रहण में शामिल

Posted by :- Panna Lal

नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी संगठन महासचिव बीएल संतोष भी शामिल होंगे. गृह मंत्री अमित शाह भी कार्यक्रम में शामिल होने पटना पहुंचने वाले हैं. 

9:13 AM (4 वर्ष पहले)

मंत्री पद के लिए इन नेताओं का नाम आगे

Posted by :- Panna Lal

सूत्रों के मुताबिक जदयू से नीतीश कुमार के अलावा बिजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, विजय चौधरी, श्रवण कुमार और लेसी सिंह मंत्री बन सकते हैं. जबकि बीजेपी की ओर से तार किशोर प्रसाद, मंजू देवी, नंद किशोर यादव, प्रेम कुमार और मंगल पांडेय मंत्री बन सकते हैं. HAM की ओर से संतोष मांझी और वीआईपी की ओर से खुद पार्टी अध्यक्ष मुकेश सहनी मंत्री बन सकते हैं. 

9:10 AM (4 वर्ष पहले)

आज 16 मंत्री ले सकते हैं शपथ

Posted by :- Panna Lal

नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण के साथ अब सबकी निगाहें इस ओर है कि किस किस को मंत्री पद मिलने जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक मंत्री पद तय करने के लिए हर 7 सीट पर दो मंत्री का फॉर्मूला निकाला गया है. इसके तहत आज करीब 16 मंत्री शपथ ले सकते हैं. इनमें  7 BJP, 7 JDU, 1 HAM और 1 VIP के कोटे से मंत्री बन सकते हैं. 
 

Advertisement
8:36 AM (4 वर्ष पहले)

शपथ ग्रहण में शामिल होंगे अमित शाह

Posted by :- Panna Lal

बिहार चुनाव के दौरान प्रचार से दूर रहने वाले गृह मंत्री अमित शाह आज शाम पटना में नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. 

8:21 AM (4 वर्ष पहले)

पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, निभाऊंगी- रेणु देवी

Posted by :- Panna Lal

आजतक से बातचीत में रेणु देवी ने भी कुछ स्पष्ट नहीं कहा. रेणु देवी ने बताया कि पार्टी की ओर से जो जिम्मेदारी मिली है, उसे निभाऊंगी. पार्टी ने एक कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दी है. कार्यकर्ता को जहां लगा देंगे वहां काम करेंगे. रेणु देवी से डिप्टी सीएम पद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने भी कोई पत्ते नहीं खोले. उन्होंने कहा कि इस बारे में कुछ जानती नहीं है.

8:11 AM (4 वर्ष पहले)

डिप्टी सीएम का फैसला पार्टी नेतृत्व करेगी- तारकिशोर प्रसाद

Posted by :- Panna Lal

कटिहार से नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक और भाजपा विधायक दल के नेता तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरी क्षमता से निभाने की कोशिश करेंगे. उप मुख्यमंत्री बनाए जाने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व इस पर फैसला करेगी. 

तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि मुझे विधायक दल का नेता चुनकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है, मैं अपनी क्षमता से अपने कर्तव्यों का पालन करूंगा. उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व को इस पर फैसला करना है. दो उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के विषय में उन्होंने कहा कि पार्टी इस पर विचार विमर्श कर रही है, इस पर कोई प्रतिक्रिया मैं नहीं दे सकता. 

Advertisement
Advertisement