बिहार में महागठबंधन की सरकार बन चुकी है, लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार के बाद से नीतीश की नई सरकार सवालों के घेरे में है. अब लगता है कि JDU की ओर से कार्तिकेय कुमार के एपिसोड का पटाक्षेप करने की तैयारी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब एक्शन में दिख रहे हैं.
दो दिनों से जारी बीजेपी के हमलों के बीच नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि कार्तिकेय के पूरे मामले पर उनकी नजर है. नीतीश कुमार ने मीडिया से कहा है कि पूरे मामले को विस्तार से देखा जा रहा है.
कार्तिकेय कुमार पर बीजेपी हमलावर
आपको बता दें कि कार्तिकेय कुमार के मंत्री बनते ही बीजेपी ने अपना हमला तेज कर दिया था. उनपर अपहरण का आरोप है. राज्यसभा सांसद सुशील मोदी से लेकर लोकसभा सांसद रविशंकर प्रसाद ने नीतीश कुमार पर हमला बोला.
इधर, नीतीश कुमार अपनी पार्टी के एक विधायक पर जमकर बरसे और कड़ी चेतावनी तक दे डाली. जी हां, बीमा भारती को मंत्री बनी लेसी सिंह पर हमला करना नीतीश कुमार को नागवार गुजरा नीतीश कुमार ने बीमा भारती को चेतावनी तक दे डाली.
बिहार में हुए मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बीमा भारती ने कड़ी आपत्ति जताई थी उनकी नाराजगी दो बातों से थी .पहला कि उन्हें सरकार में मंत्री नहीं बनाया गया और दूसरा उनकी जगह लेसी सिंह को एक बार फिर से मंत्री पद की जिम्मेदारी दे दी गई. बीमा भारती ने इस मामले में लेसी सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. लेकिन जैसे ही इस मामले की जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हुई. उन्होंने बीमा भारती को जमकर फटकार लगाई.
नीतीश कुमार ने बीमा भारती को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें प्रेम से समझाया जाएगा यदि वह नहीं मानती हैं. तो आगे पार्टी कार्यवाही करेगी. नीतीश कुमार ने कहा कि बीमा भारती को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था .हमको बहुत ही आश्चर्य हुआ है. उनके बयान पर पार्टी पूरे मामले को देख रही है. उनको मैंने कई बार मंत्री बनाया है. बीमा भारती शपथ पत्र नहीं पढ़ पाई थीं. तो अगली बार पहले उन्हें पढ़ना सिखाया गया. वह जो आरोप लेसी सिंह पर लगा रहीं हैं. बिल्कुल गलत है. ऐसा नहीं बोलना चाहिए .मैंने बीमा भारती के लिए क्या नहीं किया है.
नीतीश कुमार ने बीजेपी के आरोपों पर कहा कि जिसको जो मन में आए, जो जो बोलना है बोल ले और ज्यादा विकास पर काम होगा. वहीं लालू यादव से मुलाकात पर नीतीश कुमार ने कहा कि लालू यादव से क्या संबंध है आपको पता नहीं है? हम लोग साथ हैं और साथ रहेंगे. क्या हमारा रिश्ता है. किसी को क्या पता है. वहीं साथ मौजूद तेजस्वी ने भी कहा कि बीजेपी झूठ का माहौल बना रही है. हमलोग काम पर फोकस कर रहे हैं.