फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान सामने आया है. नीतीश कुमार का कहना है कि मुंबई पुलिस इस केस की जांच ठीक नहीं कर रही थी, इसलिए उन्होंने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी.
सोमवार को वर्चुअल रैली संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें सीबीआई जांच पर भरोसा है, ऐसे में इस केस में जरूर न्याय मिलेगा. बिहार के मुख्यमंत्री बोले कि सुशांत सिंह की मौत से सिर्फ बिहार नहीं बल्कि देश-दुनिया के लोग दुखी हैं.
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मुद्दा बिहार में लगातार चर्चा में है. जब मुंबई पुलिस ने शुरुआती जांच शुरू की थी, तब बिहार के पटना में केस दर्ज किया गया था. बिहार पुलिस की टीम मुंबई जांच के लिए गई थी, लेकिन वहां उनके साथ ठीक व्यवहार नहीं हुआ.
इसी के बाद सुशांत के पिता के कहने पर बिहार सरकार की ओर से सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी गई थी, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट की ओर से भी मुहर लगा दी गई थी. अब इस मामले में सीबीआई, ईडी और एनसीबी जांच कर रही है.
बिहार में इस साल चुनाव भी होने हैं, ऐसे में आरोप लग रहा है कि सुशांत की मौत को चुनावी मुद्दे के लिए भुनाया जा रहा है.
बीते दिनों बिहार बीजेपी के कुछ पोस्टर और कार्ड भी सामने आए थे, जिनपर सुशांत की तस्वीर चस्पा थी. महाराष्ट्र में भी नेताओं की ओर से आरोप लगाया जा रहा है कि बिहार के नेता इस मामले को चुनाव के कारण भुना रहे हैं.