scorecardresearch
 

पवार, पटनायक और उद्धव से मिलेंगे नीतीश कुमार, विपक्षी एकजुटता को लेकर इसी महीने होगी बैठक!

आम चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने की कवायद में जुटे नीतीश कुमार अब एक्टिव मोड में हैं. नीतीश कुमार ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ ही महाराष्ट्र के कद्दावर एनसीपी प्रमुख शरद पवार, उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे.

Advertisement
X
नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साल 2024 के आम चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने की कवायद में जुटे हैं. नीतीश ने विपक्षी दलों को एकजुट करने की कवायद तेज कर दी है. नीतीश कुमार ने कुछ दिन पहले ही कोलकाता पहुंचकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, लखनऊ में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की थी.

Advertisement

नीतीश कुमार अब ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार, उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे. नीतीश कुमार के 9 मई को भुवनेश्वर पहुंचकर नवीन पटनायक से मुलाकात करने का कार्यक्रम है. इसके बाद वे 11 मई को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई जाएंगे.

बताया जा रहा है कि मुंबई दौरे के दौरान नीतीश कुमार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार और उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि कर्नाटक चुनाव के बाद विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक पटना में हो सकती है. नीतीश कुमार शरद पवार और उद्धव ठाकरे को बिहार में होने वाली बैठक के लिए आमंत्रित भी कर सकते हैं.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शरद पवार और उद्धव ठाकरे से फोन पर भी बात की थी. बिहार के सीएम नीतीश कुमार की शरद पवार और उद्धव ठाकरे से फोन पर बातचीत के पहले बिहार विधान परिषद के चेयरमैन और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) नेता देवेश चंद्र ठाकुर ने मुंबई में दोनों नेताओं से मुलाकात की थी.

Advertisement

पटना में इसी महीने हो सकती है विपक्ष की बैठक

माना जा रहा है कि बिहार की राजधानी पटना में इसी महीने विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हो सकती है. विपक्षी नेताओं की ये बैठक 17 या 18 मई को हो सकती है. गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने 6 मई को शरद पवार और उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की थी जिसके बाद उनके मुंबई दौरे के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया.

बता दें कि नीतीश कुमार ने पिछले ही महीने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी से भी दिल्ली पहुंचकर मुलाकात की थी. नीतीश ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ ही लेफ्ट के सीताराम येचुरी और डी राजा से भी मुलाकात की थी. नीतीश कुमार की विपक्षी नेताओं के साथ मेल-मुलाकातों का दौर लगातार जारी है.

 

Advertisement
Advertisement