scorecardresearch
 

Bihar: बेगूसराय में JDU कार्यकर्ताओं ने फूंका गिरिराज सिंह का पुतला, बीजेपी भड़की

बेगूसराय में जदयू के दो पूर्व विधान पार्षदों ने डीएम ऑफिस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया. इस पुतला दहन से भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. जदयू नेताओं ने प्रधानमंत्री से गिरिराज सिंह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है.

Advertisement
X
गिरिराज सिंह का पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन
गिरिराज सिंह का पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गिरिराज सिंह पर लगाया भड़काने का आरोप
  • गिरिराज सिंह की बर्खास्तगी की प्रधानमंत्री से की मांग

बेगूसराय में भाजपा और जदयू में टकराव बढ़ता जा रहा है. जदयू के दो पूर्व विधान पार्षदों ने डीएम ऑफिस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का पुतला फूंककर विरोध किया. जदयू नेताओं का आरोप है कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रजौड़ा में हिंदू-मुस्लिम मामले को बेवजह तूल दिया. जदयू नेताओं का कहना है कि गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार के सुशासन पर भी सवाल उठाया यह कहीं से सही नहीं है.

Advertisement

जदयू नेताओं का कहना है कि अगर गिरिराज सिंह नीतीश कुमार के सुशासन पर सवाल उठाते रहेंगे तो जदयू गिरिराज सिंह का ना सिर्फ विरोध करेगी बल्कि उनके खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन भी करेगी. जदयू नेताओं ने प्रधानमंत्री से गिरिराज सिंह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है. कार्रवाई न होने पर मंत्री के खिलाफ लगातार आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

जदयू के पूर्व विधान पार्षद भूमि पाल राय, पूर्व विधान पार्षद रामबदन राय के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने गिरिराज सिंह का पुतला फूंककर गिरिराज सिंह के खिलाफ नारेबाजी की. जदयू नेताओं ने कहा कि यह भाजपा या एनडीए का विरोध नहीं है. यह विरोध सिर्फ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का  है. क्योंकि वह बार-बार नीतीश कुमार पर सवाल उठाते रहते हैं और हिंदू-मुस्लिम को बांटने का काम करते हैं. इसको लेकर जदयू उनके खिलाफ लगातार आंदोलन कर रही है.

Advertisement

जदयू पर गिरिराज सिंह का पुतला जलाने से भाजपा कार्यकर्ताओं में भी आक्रोश है. सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने कहा कि जदयू के नेताओं ने पुतला दहन करना गठबंधन धर्म के खिलाफ है. जो नेता अपनी महत्वाकांक्षी को लेकर गिरिराज सिंह का पुतला दहन कर रहे हैं, उन्हें कुछ हासिल होने वाला नहीं है. गिरिराज सिंह को लोगों ने अथाह प्रेम दिया है. वे बेगूसराय के लोगों के सुख-दुख के लिए आवाज उठाते रहेंगे.

 

Advertisement
Advertisement