बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. यह हादसा गुरुवार देर रात किशनगंज से पटना लौटते वक्त हुआ. इस हादसे में चार पुलिस वाले घायल हो गए हैं. यह घटना सुपौल में NH57 पर हुआ.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्कॉट टीम का किशनगंज जिला से पटना लौटने के दौरान NH 57 सुपौल-कोसी महासेतु टोल पलाजा के समीप रात में सड़क दुर्घटना हो गया हैं. जख्मी जवानों का इलाज निर्मली स्वास्थ्य केन्द्र में करवाया जा रहा है.
Bihar CM Nitish Kumar's convoy met with an accident in Supaul yesterday, while returning to Patna from Kishanganj. 6 policemen injured. pic.twitter.com/rciCOdZKuc
— ANI (@ANI_news) June 16, 2017
यह हादसा उस समय हुआ जब किशनगंज जिले से सीएम नीतीश कुमार कटिहार से राजधानी एक्सप्रेस से वापस पटना लौट जाने के बाद सीएम का स्कॉट टीम किशनगंज जिले से वापस पटना लौट रहा था लेकिन बीच रास्ते मे ही सुपौल जिले के एनएच 57 पर अचानक एक ट्रक को ओवरटेक के दौरान स्कॉट टीम की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी.