scorecardresearch
 

नीतीश ने मांझी के चहेते अफसरों को हटाया, वफादार फिर बुलाए गए

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन तमाम अफसरों को महत्वपूर्ण पदों से हटा दिया है, जिन्हें पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी लेकर आए थे. नीतीश ने एक दिन में कुल 22 अफसरों के तबादले किए और अपने वफादारों को उनकी कुर्सियां वापस दिलाईं.

Advertisement
X
नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन तमाम अफसरों को महत्वपूर्ण पदों से हटा दिया है, जिन्हें पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी लेकर आए थे. नीतीश ने एक दिन में कुल 22 अफसरों के तबादले किए और अपने वफादारों को उनकी कुर्सियां वापस दिलाईं. नीतीश ने चौथी बार संभाली बिहार की कमान

Advertisement

एक अंग्रेजी अखबार ने खबर दी है कि मंगलवार को नीतीश ने जिन अफसरों को पुराने पदों पर बहाल किया, उनमें अमीर सुभानी भी हैं. वह पांच वर्षों तक गृह मंत्रालय के चार्ज में रहे थे. मांझी ने उन्हें हटाकर सामान्य प्रशासन विभाग में भेज दिया था. अब वह वापस आ गए हैं और राज्य में कानून-व्यवस्था के हालात का जायजा लेंगे. मांझी ने जिन सुधीर कुमार को उनकी जगह गृह मंत्रालय दिया था, वे कृषि विभाग में भेज दिए गए हैं. इसी तरह सड़क निर्माण सचिव हरजोत कौर को टूरिज्म का सचिव बना दिया गया है. उन्हें उनकी जगह नीतीश ने अपने वफादार अरुण कुमार सिंह को बहाल कर दिया. पटना के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल को तो पशुपालन विभाग में भेज दिया गया है.

इसी तरह एक अन्य वरिष्ठ अफसर अमृत लाल मीणा को सीएम सचिवालय के प्रधान सचिव पद से हटाकर नगर और आवास विभाग में भेज दिया गया है. उनकी जगह डीएस गंगवार को लाया गया है.

Advertisement

इतना ही नहीं, नीतीश ने अपने एक अन्य बेहद विश्वसनीय अफसर चंचल कुमार को फिर से ग्रामीण विकास विभाग से बुलाकर सीएम सचिवालय में जगह दी है. चंचल नीतीश के साथ कई साल से जुड़े हुए हैं.

इसी तरह कई और अफसर इधर-उधर कर दिए गए हैं और नीतीश ने अपनी पुरानी टीम अपने पास बुला ली है. अभी पुलिस अफसरों के तबादले होने बाकी है. अंदाजा है कि इसमें भी बड़े पैमाने पर तबादले होंगे.

Advertisement
Advertisement