scorecardresearch
 

PM मोदी से बोले CM नीतीश- बिहार में बाढ़ रोकने के कार्यों में सहयोग नहीं कर रहा नेपाल

Flood Situation in Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि नेपाल में ज्यादा बारिश के कारण उत्तर बिहार बाढ़ से हमेशा प्रभावित रहा है.

Advertisement
X
PM Modi Meeting with CM on Flood Situation
PM Modi Meeting with CM on Flood Situation

Advertisement

  • बिहार के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बरकरार
  • पीएम मोदी ने की है बाढ़ की स्थिति की समीक्षा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ की स्थिति की समीक्षा के लिए सोमवार को छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ ऑनलाइन बैठक की. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के साथ बैठक में नेपाल द्वारा बाढ़ को रोकने के लिए सहयोग नहीं करने का मुद्दे उठाया.

नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि नेपाल में ज्यादा बारिश के कारण उत्तर बिहार बाढ़ से हमेशा प्रभावित रहा है. सीएम नीतीश ने प्रधानमंत्री मोदी को इस बात की भी जानकारी दी कि भारत-नेपाल समझौते के आधार पर बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग ने सीमावर्ती इलाकों में बाढ़ प्रबंधन के लिए जो काम करना चाहा उसमें नेपाल ने बाधा पहुंचाई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव से पहले कोरोना-बाढ़, आपदा को अवसर में बदल पाएंगे नीतीश?

नीतीश कुमार ने कहा कि इस साल मधेपुरा जिले में पहले से बने हुए बांध की मरम्मत और मधुबनी में नो मैंस लैंड में बने बांध की मरम्मत के कार्य में नेपाल सरकार द्वारा सहयोग नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि बिहार के संबंधित अधिकारियों ने नेपाल के अधिकारियों से बातचीत करके बांध मरम्मत के काम का समाधान निकालने की कोशिश की लेकिन इसके बावजूद भी नेपाल ने सहयोग नहीं किया.

ये भी पढ़ें- बिहार में बारिश की संभावना, CM नीतीश ने किया दरभंगा का हवाई सर्वेक्षण

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बांध मरम्मत के कार्य जो हर साल की तरह मई महीने के मध्य तक पूरा हो जाना चाहिए था उसे इस साल जून के अंत तक ठीक कराया गया. बता दें कि बिहार के कई राज्य इस समय बाढ़ की चपेट में हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये भी कहा कि इस वक्त बिहार कोविड-19 महामारी के साथ-साथ बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा से भी निपटने की कोशिश कर रहा है. नीतीश ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में कोविड-19 की जांच पर विशेष जोर दिया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement