scorecardresearch
 

'बिहार में 'जंगल' नहीं 'जनता' राज', मोदी के विकल्प पर भी बोले नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीजेपी का दामन छोड़ महागठबंधन के साथ सरकार बनाने के बाद से दोनों दलों के बीच छींटाकशी का दौर जारी है. ऐसे में गुरुवार को प्रेस से बातचीत के दौरान जब नीतीश से बिहार में 'जंगलराज' को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि बिहार में 'जनता राज' चल रहा है.

Advertisement
X
नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

2024 के लोकसभा चुनावों के लिए विपक्ष को एकजुट करने में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन पर बार-बार लग रहे 'जंगलराज' के आरोपों पर आज तीखा पलटवार किया. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ प्रेस से एक बातचीत में जब उनसे 'जंगलराज' को लेकर सवाल किया गया, तो वह मीडिया पर बिफर गए.

Advertisement

'जंगल' नहीं 'जनता' राज

उन्होंने कहा कि दुनिया में ऐसा कौन सा देश है और देश में ऐसा कौन सा राज्य है, जहां क्राइम नहीं होता. दो लोग आपस में झंझट कर लें, तो आप उसे जंगलराज कहेंगे? बिहार में जंगलराज नहीं बल्कि जनता राज चल रहा है.

हम पिछड़ों को आगे लाने वाले

नीतीश कुमार ने हाल में अपनी दिल्ली यात्रा को लेकर एक सवाल के जवाब में कहा. हम लोग संघर्ष वाले लोग हैं. यंग एज में हमने कितना संघर्ष किया. ये लोग (बीजेपी) अलग सोच वाले हैं, जबकि हमारा मानना है कि समाज के हर तबके एकजुट करना, सबका विकास करना. जो पीछे है उन्हें आगे बढ़ाना, देश को आगे बढ़ाना.

पॉपुलेशन कम करने के लिए काम

नीतीश कुमार बोले हम पॉपुलेशन को भी कम करने के लिए कितना काम कर रहे हैं. लड़कियों को इतना पढ़ा रहे हैं और देखिए प्रजनन दर कितना कम हुआ है.

Advertisement

सामने आएगा मोदी का विकल्प

उन्होंने बताया कि 2024 में नरेंद्र मोदी का विकल्प सबके सामने आएगा. समय आने दीजिए उस वक्त आपको दिखाई देगा.

हम काम करते हैं वो प्रचार

नीतीश कुमार ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम लोग काम करते हैं. हम प्रचार नहीं करते हैं. प्रचार तो हम लोगों के खिलाफ होता है. केन्द्र में बैठे लोग कुछ कर रहे हैं? सिर्फ अपना प्रचार कर रहे हैं? हमारे खिलाफ तो लगातार बोला जाता है. नीतीश कुमार ने सुशील मोदी को लेकर कहा कि हम उनको को सलाह देते हैं, वह रोज मेरे खिलाफ बोलें. जब वो मेरे खिलाफ बोलेंगे, तभी उनको पार्टी में पूछा जाएगा.


 

Advertisement
Advertisement