scorecardresearch
 

'पीएम पद पर मेरी नजर नहीं, मैं विपक्षी दलों को एकजुट कर चाहता हूं', 2024 के चुनाव को लेकर नीतीश कुमार बोले

बिहार में बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद महागठबंधन से साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद नीतीश कुमार काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. एक तरफ जहां उनका नाम 2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम पद के प्रबल उम्मीदवार के तौर पर लिया जा रहा है. वहीं वह खुद को पीएम पद की रेस से बाहर मानते हुए विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे हुए हैं. इसी सिलसिले में वह दिल्ली भी दौरे पर आए थे.

Advertisement
X
विपक्ष के नेताओं से मुलाकात के बाद नीतीश ने पीएम पद की दावेदारी पर फिर दिया जवाब
विपक्ष के नेताओं से मुलाकात के बाद नीतीश ने पीएम पद की दावेदारी पर फिर दिया जवाब

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 2024 के प्रधानमंत्री पद की उनकी दावेदारी को लेकर एक बार फिर स्पष्ट कर दिया कि उनकी पीएम पद पर नजर नहीं है. उनकी प्रथमिकता केवल सभी विपक्षी दलों को एकजुट करना है. विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात के दौरान भी उन्होंने अलग-अलग मौकों पर दो बार यही बात दोहराई. नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्षी दल के नेताओं से बहुत अच्छी बातचीत हुई.

Advertisement

उन्होंने कहा- मैं बस इतना चाहता हूं कि ज्यादातर विपक्ष एकजुट हो जाएं. अगर (विपक्ष) एकजुट होता है तो यह देश हित में होगा. इससे पहले सोमवार को नीतीश ने कहा था कि उनकी इच्छा है कि विपक्ष अधिक से अधिक इकट्ठा हो जाएं तो सब बेहतर होगा जिसके लिए हम लोग सहयोग करेंगे. प्रधानमंत्री बनने के लिए मेरा कोई दावा नहीं है. प्रधानमंत्री बनने की ना मेरी कोई इच्छा है ना कोई आकांक्षा है. 

सोनिया गांधी जब विदेश से लौटेंगी तो मिलने जाऊंगा

नीतीश कुमार ने कहा कि सोनिया गांधी जब विदेश से आएंगी तो मैं उनसे मिलने जाऊंगा. जरूरत पड़ी तो हम (विपक्षी नेता) फिर मिलेंगे. उन्होंने कहा कि सबका नजरिया सकारात्मक था. हम मुख्य मोर्चा बनना चाहते हैं, तीसरा मोर्चा नहीं. विपक्ष को एकजुट करने का यह काम जारी रखूंगा.

Advertisement

विपक्ष के लोग साथ आएंगे तो अच्छा माहौल बनेगा: नीतीश

अपनी दिल्ली की यात्रा को लेकर नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा था कि बिहार में गठबंधन की सरकार है. हम शुरू से कह रहे हैं, जो बिहार में हम जैसे साथ हैं, वैसे ही अगर अधिक से अधिक विपक्ष के लोग साथ आएंगे, तो अच्छा माहौल बनेगा. यह सब लोगों की इच्छा पर निर्भर करता है. 

मुलायम, राहुल से लेकर इन नेताओं से मिले नीतीश

केंद्र की बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार की लामबंदी में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली के दौरे के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और जेडीएस प्रमुख कुमार स्वामी, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और सीपीआई (एम) महासचिव सीताराम येचुरी से मुलाकात की. इसके अलावा मुलायम सिंह यादव, हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला, एनसीपी चीफ शरद पवार, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, सीपीआई नेता डी राजा से भी मुलाकात की. 

ओपी चौटाला ने नीतीश, अखिलेश, पवार को रैली में बुलाया

लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर विपक्षी दलों ने एकजुटता दिखानी शुरू कर दी है. विपक्षी एकता प्रदर्शित करने के लिए इंडियन नैशनल लोकदल (इनेलो) ने शरद पवार, अखिलेश यादव और फारूक अब्दुल्ला को अपनी 25 सितंबर की रैली के लिए आमंत्रित किया है, जिसमें नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे.

Advertisement

दरअसल इनेलो अपने संस्थापक देवीलाल की जयंती पर 25 स‍ितंबर को रैली का आयोजन कर रहा है. इसमें कांग्रेस को छोड़कर विपक्षी दलों के कई नेताओं को न्‍योता भेजा गया है.

इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव अभय चौटाला ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री और JD(S) नेता एचडी देवेगौड़ा, शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल और मेघालय के राज्यपाल सत्य पाल मलिक को भी रैली में आमंत्रित किया गया है.

चौटाला ने बताया कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, TDP अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी निमंत्रण भेजा जाएगा. वहीं, JDU नेता केसी त्यागी ने पुष्टि की कि नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के साथ रैली में शामिल होंगे.

 

Advertisement
Advertisement