scorecardresearch
 

नीतीश कुमार ने दिखाए अपने शरीर के जख्म, क्या RJD प्रत्याशी के लिए उपचुनाव में कर पाएंगे प्रचार ?

बुधवार को जब नीतीश सड़क मार्ग से छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे थे. उसी दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह अभी भी अस्वस्थ हैं और गाड़ी की आगे की सीट पर बैठने में असमर्थ हैं क्योंकि अगर वह आगे बैठेंगे तो उन्हें सीट बेल्ट लगाना पड़ेगा और पेट में जख्म के कारण वह फिलहाल ऐसा नहीं कर सकते हैं.

Advertisement
X
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को मीडिया को अपने पेट पर एक जख्म का निशान दिखाया.  ये जख्म तब का है जब वे 15 अक्टूबर को छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेने के दौरान गंगा सेतु के एक पिलर से स्टीमर टकराने के कारण चोटिल हो गए थे. चौंकाने वाली बात यह है कि 15 अक्टूबर को जब नीतीश कुमार का स्ट्रीमर गंगा सेतु के पिलर से टकराया था जिसमें वह घायल हो गए थे तो उसी दिन उनके अधिकारियों ने यह दावा किया था कि इस घटना में मुख्यमंत्री को कोई चोट नहीं आई है और वह बिल्कुल ठीक .हैं मगर बुधवार को नीतीश कुमार ने मीडिया को अपने जख्मों के निशान दिखाकर अपने अधिकारियों के ही दावों की हवा निकाल दी.

Advertisement

बुधवार को जब नीतीश सड़क मार्ग से छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे थे. उसी दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह अभी भी अस्वस्थ हैं और गाड़ी की आगे की सीट पर बैठने में असमर्थ हैं क्योंकि अगर वह आगे बैठेंगे तो उन्हें सीट बेल्ट लगाना पड़ेगा और पेट में जख्म के कारण वह फिलहाल ऐसा नहीं कर सकते हैं.

नीतीश कुमार ने कहा “क्या आप मेरी चोट देखना चाहते हैं ? मैं चोटिल हूं और गाड़ी की आगे की सीट पर बैठने में असमर्थ हूं क्योंकि वहां मुझे सीट पर लगाना पड़ेगा. हम 2006 से छठ घाटों का निरीक्षण करते आ रहे हैं मगर ऐसा पहली बार हुआ जब स्ट्रीमर गंगा सेतु के पिलर से टकराया. मेरे पेट और पैर पर जो चोट लगी है उसको लेकर मुझे अभी सतर्क रहना होगा.”

Advertisement

नीतीश कुमार के स्वास्थ्य की स्थिति को देखकर अब एक बार फिर से सवाल खड़े होने लगे हैं कि क्या वह 3 नवंबर को मोकामा में होने वाले उपचुनाव के लिए आरजेडी प्रत्याशी नीलम देवी के पक्ष में प्रचार करेंगे या नहीं ?  बता दें कि, नीलम देवी बाहुबली और पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी है और इस बार आरजेडी के टिकट पर उपचुनाव में खड़ी हुई हैं.

दिलचस्प बात यह है कि पिछले कुछ दिनों से इस बात की चर्चा थी कि नीतीश कुमार बाहुबली की पत्नी के लिए प्रचार प्रसार नहीं करना चाहते हैं क्योंकि अनंत सिंह के साथ उनके रिश्ते बेहद तल्ख हैं. मगर बुधवार को ऐसी खबरें आई कि नीतीश कुमार आरजेडी के दबाव में नीलम देवी के पक्ष में प्रचार करने के लिए तैयार हो गए हैं. लेकिन जबसे उन्होंने अपने पेट का जख्म दिखाया है तो उसके बाद एक बार फिर से नीतीश कुमार के अनंत सिंह की पत्नी के लिए प्रचार प्रसार करने को लेकर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं.

 

Advertisement
Advertisement