नीतीश कुमार सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. इस मौके पर उनकी बड़ी बहन उषा देवी आज उनके लिए उपवास रखी हुई हैं और नीतीश के लिए भाई दूज का व्रत कर रही हैं.
आजतक से खास बातचीत में नीतीश कुमार की बड़ी बहन उषा देवी ने कहा कि आज उनके लिए बेहद खुशी का दिन है और वे आज नीतीश के लिए उपवास रखी हुई हैं. उषा देवी ने कहा कि वे आज पूजा कर रही हैं और नीतीश को आशीर्वाद दे रही हैं. आज उनका उपवास हैं.
उषा देवी ने कहा कि ये बेहद खुशी की बात है कि आज भाई दूज है और आज ही नीतीश सातवीं बार सीएम बनने जा रहे हैं.
नीतीश की बड़ी बहन उषा देवी ने कहा कि उन्होंने नीतीश से मुलाकात की और उनको बधाई दी है. आजतक जब उनसे बात करने पहुंचीं तो वो पूजा करने एक दूसरे घर में आई थीं.
नीतीश कुमार की बहन ने कहा कि नीतीश को अभी राजनीति करने के लिए दिल्ली जाने की जरूरत नहीं है उन्हें अभी बिहार में रहना चाहिए और बिहार को आगे बढ़ाने के लिए, मजबूत बनाने के लिए काम करना चाहिए.