निश्चय यात्रा के पहले चरण में बिहार के दौरे पर निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को सीतामढ़ी में सरकारी कार्यों का निरीक्षण करने के बाद चेतना सभा को भी संबोधित किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने काफी तल्ख अंदाज में कहा कि लोक शिकायत निवारण अधिकार कानून में बिहार के आम जनता की शिकायतों का ईमानदारी पूर्वक निष्पादन किया जाए.
उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों को दूर नहीं करने वाले अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे. नीतीश कुमार ने साफ शब्दों मे कहा कि जो अधिकारी जनता की शिकायतों को दूर नहीं करेंगे उनपर जुर्माना तो लगाया ही जाएगा उनकी नौकरी भी जाएगी.
शिकायत दूर करने को कानून बनाया
सीतामढ़ी के डुमरा हवाई अड्डा मैदान में खचाखच भरे मैदान में चेतना सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार पहला राज्य है जहां आम जनता को अपनी
शिकायतों को दूर करने का कानूनी अधिकार प्राप्त है. उन्होंने कहा कि आम जनता की शिकायत समय पर दूर हो और उन्हें न्याय मिले इसी वजह से बिहार में लोक शिकायत निवारण
अधिकार कानून बनाया गया. उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला और अनुमंडल स्तर तक प्राधिकार का गठन किया गया है. नीतीश कुमार ने कहा कि निश्चय यात्रा के दौरान उन्होंने कई
शिकायत निवारण प्राधिकार में वहां की सुनवाई का बारिकी से देखा और पाया कि यह कानून लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के लोगों में जन चेतना जग रही है और जब जनमानस में जन चेतना जागृत होगी तो बिहार के विकास में और तेजी आएगी. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि निश्चय यात्रा में होने वाली सभा का नाम चेतना सभा दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी को लेकर भी विस्तार से चर्चा की और कहा कि शराबबंदी के बाद बिहार के गांव में, परिवार में और समाज में एक नया वातावरण पैदा हुआ है और खुशहाली बढ़ी है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोले कि अगले साल फरवरी माह तक बिहार के सभी सरकारी विश्वविघालयों और कार्यालयों में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा मुहैया करा दी जाएगी. नीतीश कुमार ने छात्रों का आह्वान करते हुए कहा कि वो वाई-फाई का उपयोग फिल्मों को डाउनलोड करने में न कर पढ़ाई में ज्यादा से ज्यादा से करें.