बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फपुर के सरैया में दंगा प्रभावित क्षेत्र का शुक्रवार को दौरा किया. उन्होंने इस घटना को साजिश करार दिया और कहा कि सोची समझी योजना के तहत घटना को अंजाम दिया गया.
मुजफ्फपुर के सरैया के अजीजपुर गांव में पिछले रविवार को सांप्रदायिक हिंसा उस समय भड़क उठी थी, जब प्रेम प्रसंग के मामले में एक युवक की हत्या हो गई और हत्या से गुस्साई भीड़ ने करीब 47 घरों में आग लगा दी और तीन लोगों की हत्या कर दी थी.
नीतीश कुमार के सामने पीड़ितों ने अपनी हालत बयान की और स्थानीय थाने पर लापरवाही का आरोप लगाया और मुजफ्फरपुर के डीएम और एसपी के कामों की सराहना की. घटना के पांच दिनों के बाद भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. नीतीश कुमार ने सीबीआई जांच से इनकार करते हुए कहा कि पुलिस जांच के लिए पूरी तरह से सक्षम है.
उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और दोनों पक्षों की बात ध्यान से सुनी. नीतीश कुमार ने आशंका जाहिर की बिहार में चुनाव तक इस तरह की और घटना होने की आशंका है इसलिए लोगों को सतर्क रहना चाहिए.