scorecardresearch
 

नीतीश कुमार ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, टालमटोल पर जाएंगे दिल्ली

बिहार में सियासी खींचतान के बीच नीतीश कुमार ने सोमवार को राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया. विधायकों के पूरे दल-बल समेत राजभवन पहुंचे नीतीश कुमार से साथ इस दौरान जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद भी मौजदू थे. नीतीश खेमे का दावा है कि उनके पास 130 विधायकों का समर्थन है और राज्यपाल को बिना समय बर्बाद किए शपथ ग्रहण करवाना चाहिए.

Advertisement
X
नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी
नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी

बिहार में सियासी खींचतान के बीच नीतीश कुमार ने सोमवार को राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया. विधायकों के पूरे दल-बल समेत राजभवन पहुंचे नीतीश कुमार से साथ इस दौरान जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद भी मौजदू थे. नीतीश खेमे का दावा है कि उनके पास 130 विधायकों का समर्थन है और राज्यपाल को बिना समय बर्बाद किए शपथ ग्रहण करवाना चाहिए.

Advertisement

सोमवार सुबह से ही बिहार की राजनीतिक पारा अपने चरम पर पहुंच गया. दिल्ली से लौटने के फौरन बाद सीएम जीतन राम मांझी ने राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की. नीतीश कुमार के राजभवन से निकलने के बाद वह एक बार फिर राजभवन पहुंचे, वहीं नीतीश समर्थक खेमा सरकार बनाने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है. शरद यादव ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद कहा कि मुलाकात और बातचीत बहुत अच्छी रही. गर्वनर ने उनकी बातों को ध्यान से सुना और प्रक्रियागत बातों पर चर्चा हुई.

शरद यादव ने कहा, 'हमने राज्यपाल से मांग की है कि वह जल्द से जल्द शपथ ग्रहण समारोह का अयोजन करें. बहुमत हमारे साथ है.' आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा, 'हमने राज्यपाल महोदय से कहा है कि वह समय बर्बाद न करें.'

यह बहुमत डगमगाने वाला नहीं: नीतीश
राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि उनके साथ बहुमत है और राज्यपाल से सारी बात हो गई है. नीतीश ने कहा, 'बहुमत हमारे पास है और यह बहुमत डगमगाने वाला नहीं है. बीजेपी जेडीयू को तोड़ने की कोशि‍श कर रही है और यह सब बीजेपी के इशारे पर ही हो रहा है.'

Advertisement

नीतीश कुमार ने कहा कि अगर 48 घंटे के अंदर सरकार बनाने का न्योता नहीं मिलता है तो वह सभी विधायकों के साथ राष्ट्रपति के सामने परेड करेंगे.

Advertisement
Advertisement