बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के धर्मांतरण के पक्ष में दिए बयान की निंदा की जानी चाहिए. नीतीश कुमार ने पटना में पत्रकारों से कहा, ‘घर वापसी के समर्थन में भागवत के बयान की सभी के द्वारा निंदा होनी चाहिए. उनके बयान से और तनाव बढ़ेगा.’
उन्होंने कहा, ‘भागवत के घर वापसी के समर्थन से साफ है कि बीजेपी यह सब देश में सामाजिक तनाव बढ़ाने के लिए कर रही है.’ उन्होंने कहा कि जेडीयू और उसी के जैसी विचारधारा वाली सभी पार्टियों को संघ और भारतीय जनता पार्टी के घर वापसी अभियान का विरोध करना चाहिए.
इससे पहले भागवत ने कहा था, ‘जिस किसी का भी धर्म परिवर्तन हुआ है वह पहले हिन्दू था और उसने धर्म परिवर्तन किया था. हम उनका धर्म परिवर्तन नहीं करा रहे हैं, लेकिन हम उन्हें घर वापस ला रहे हैं. यह एक घर वापसी कार्यक्रम है.’
उन्होंने शनिवार को कोलकाता में कहा था कि धर्म परिवर्तन करने वाले लोग मार्ग से भटक गए थे और अगर अब वे घर वापस आना चाहते हैं, तो घर वापस लौटने में उनकी मदद की जाएगी.
- इनपुट IANS से