बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन अटकलों पर विराम लगा दिया है कि मंगलवार को मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है. नीतीश कुमार ने कहा कि कल मंगलवार को मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होगा. उन्होंने कहा कि विस्तार जल्द ही हो जाना चाहिए लेकिन कुछ देरी हो रही है.
नीतीश कुमार ने कहा कि उन लोगों (BJP) का अंदरूनी मामला है. उनकी आपस में बातचीत हो रही है, लेकिन अब ये नहीं बता सकते कि कैबिनेट का विस्तार दो दिन में होगा या 10 दिन में.
असल में, बिहार में एनडीए सरकार को बने दो महीने हो चुके हैं लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया है. हालांकि रविवार को बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. इस दौरान डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद भी मौजूद थे.
इस मुलाकात के बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होने वाला है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव, प्रेम कुमार, विनोद नारायण झा और रामनारायण मंडल के विधानसभा के विभिन्न समितियों में अध्यक्ष के पद पर मनोनयन के बाद ऐसा माना जा रहा है कि नीतीश मंत्रिमंडल में इस बार बीजेपी की तरफ से ज्यादा युवा मंत्री होंगे.
देखें: आजतक LIVE TV
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी कोटे से जिन युवा चेहरों को मंत्री बनाया जा सकता है उनमें सम्राट चौधरी, नीतीश मिश्रा, नितिन नवीन और संजीव चौरसिया शामिल हैं. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन के भी नीतीश कैबिनेट में शामिल होने की अटकलें हैं.