scorecardresearch
 

मांझी के 'घर' में लगेगा नीतीश कुमार का जनता दरबार

पटना में सोमवार को 1-अणे मार्ग पर बड़ा मजेदार नजारा दिखने वाला है. यह बिहार के मुख्यमंत्री का सरकारी निवास है और नीतीश यहां सोमवार को जनता दरबार लगाने जा रहे हैं, लेकिन मजेदार बात यह है कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अभी तक इस बंगले को खाली नहीं किया है.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

पटना में सोमवार को 1-अणे मार्ग पर बड़ा मजेदार नजारा दिखने वाला है. यह बिहार के मुख्यमंत्री का सरकारी निवास है और नीतीश यहां सोमवार को जनता दरबार लगाने जा रहे हैं, लेकिन मजेदार बात यह है कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अभी तक इस बंगले को खाली ही नहीं किया है.

Advertisement

नीतीश कुमार एक साल के बाद जनता दरबार लगा रहे हैं और इसके लिए 1-अणे मार्ग पहुंच चुके हैं. नीतीश के यहां आने के बावजूद मांझी ने अभी तक घर खाली नहीं किया है. दोनों फिलहाल यहीं पर हैं. नीतीश ने एक जनता दरबार हॉल ले लिया है, जबकि मांझी घर के अंदर हैं. मुख्यमंत्री निवास खाली न हो पाने के कारण नीतीश अभी 7-सर्कुलर रोड पर रह रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement