scorecardresearch
 

आज मिलेंगे मोदी-नीतीश, बिहार के लिए स्पेशल पैकेज की हो सकती है मांग

राजनीतिक मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों के धुर-विरोधी रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पहली बार पीएम से औपचारिक मुलाकात करने वाले हैं. दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात गंगा सफाई के लिए नई दिल्ली में होने वाली बैठक के दौरान होगी.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की फाइल फोटो
नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की फाइल फोटो

राजनीतिक मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों के धुर-विरोधी रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पहली बार पीएम से औपचारिक मुलाकात करने वाले हैं. दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात गंगा सफाई के लिए नई दिल्ली में होने वाली बैठक के दौरान होगी.

राज्यों के मुख्यमंत्रियों की यह बैठक गंगा सफाई के तहत बनी योजना के क्रियान्वयन में संयोजन के लिए बुलाई गई है. इस बैठक में पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और झारखंड के सीएम को भी बुलाया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ममता बनर्जी इस बैठक में शामिल नहीं होंगी, जबकि पश्चि‍म बंगाल के सिंचाई मंत्री पुरनेंदु बोस राज्य का प्रतिनिधि‍त्व करेंगे.

बताया जाता है कि बैठक के बाद पीएम मोदी नीतीश से अलग से भी मिलेंगे. बैठक में नीतीश बिहार को स्पेशल पैकेज दिलाने से संबंधित एक मेमोरेंडम सौंपेंगे. नीतीश कुमार ने बिहार की आर्थिक स्थिति पर बात करने के लिए प्रधानमंत्री से कुछ देर के लिए अलग से समय की मांग की थी. हालांकि, दोनों नेताओं के बीच अनौपचारिक तौर पर एक मुलाकात लालू प्रसाद की बेटी और मुलायम सिंह यादव के पोते की शादी के दौरान हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement