नीतीश कुमार रविवार को चौथी बार बिहार की कमान संभालेंगे. वे राज्य के 24वें मुख्यमंत्री होंगे. रविवार शाम 5 बजे राजभवन में शपथग्रहण समारोह होगा, जहां राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. उनके साथ कैबिनेट के 7 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. विजय चौधरी, विजेन्द्र यादव, ललन सिंह, श्याम रजक, पीके शाही, रेणु कुशवाहा और श्रवण कुमार के शपथ लेने की संभावना है.
केजरीवाल की रणनीति आजमा रहे हैं नीतीश!
खबर है कि नीतीश कुमार कैबिनेट में आरजेडी को भी शामिल करना चाहते हैं. लेकिन सूत्रों के मुताबिक आरजेडी फिलहाल सरकार सांझा नहीं करेगी. नीतीश ने कांग्रेस को भी सरकार में शामिल होने का ऑफर दिया था. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस विश्वासमत हासिल करने के बाद सरकार में शामिल हो सकती है.
नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह में मुलायम सिंह यादव और लालू यादव हिस्सा लेंगे. इनके अलावा अभय चौटाला, बाबू लाल मरांडी और एच डी देवेगौड़ा के भी शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. यूपी के सीएम अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और असम के सीएम तरुण गोगोई का शपथ ग्रहण समारोह में आना तय है.
आपको बता दें कि नीतीश कुमार को 11 मार्च को बिहार विधानसभा में बहुमत सिद्ध करना है. इसी दिन बिहार विधानसभा का बजट सत्र भी शुरू होगा.