scorecardresearch
 

नीतीश के साथ 28 मंत्र‍ियों ने ली शपथ, तेजस्वी बने डिप्टी सीएम, तेजप्रताप मंत्री

लालू प्रसाद के दोनों बेटों तेजस्वी और तेज प्रताप ने शपथ ले ली है. लालू और राबड़ी पहली बार अपने बेटों को मंत्री बनता देख भावुक हो गए.

Advertisement
X
नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव
नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव

Advertisement

बिहार में नीतीश कुमार की सरकार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव बिहार के उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं. इसके साथ ही उन्हें PWD और भवन निर्माण मंत्रालय का जिम्मा भी दिया गया है. लालू यादव के बडे बेटे तेज प्रताप- स्वास्थ्य और सिंचाई मंत्री बनाए गए हैं. बाकी मंत्रियों की सूची ये है- अब्दुल बारी सिद्दिकी- वित्त, ललन सिंह- जल संसाधन, अशोक चौधरी- शिक्षा. विजेंद्र यादव- ऊर्जा और वाणिज्य, श्रवण कुमार- ग्रामीण विकास, मदन सैनी- खाद्य आपूर्ति, आलोक मेहता- सहकारिता, संतोष निराला- SC/ST.


इससे पहले नीतीश कुमार शुक्रवार को लगातार तीसरी बार बिहार के सीएम बन गए. पटना के गांधी मैदान में उन्होंने पांचवीं बार सीएम पद की शपथ ली. उनके ठीक बाद लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने शपथ ली. इससे माना जा रहा है कि तेजस्वी सरकार में भी नंबर-2 होंगे. इसका मतलब यह है कि अब उन्हें डिप्टी सीएम बनने से कोई नहीं रोक सकता. बेटे को शपथ लेते देख लालू भावुक हो गए. कहा जा रहा है कि अब तेजस्वी को लालू की राजनीतिक विरासत संभालनी है. तीसरे नंबर पर तेजप्रताप यादव ने शपथ ली, लेकिन उनकी जुबान फिसल गई और वह शपथ के दौरान 'अपेक्षित' को 'उपेक्षित' बोल गए. इस वजह से उन्हें दोबारा शपथ दिलाई गई.  लालू प्रसाद ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मंच पर गले लगा लिया.

Advertisement

राबड़ी ने ममता को दी साड़ी

तेजस्वी से बदलेगा समीकरण
तेजस्वी को डिप्टी सीएम बनाए जाने पर अब्दुल बारी सिद्दीकी को मंत्रालय नहीं दिया जाएगा तो वह विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए आगे आएंगे, हालांकि यह पद जेडीयू अपने पास चाहती है. अब तक मिले संकेत के मुताबिक यही माना जा रहा है कि स्पीकर का पद जेडीयू के पास होगा. फिलहाल विजय चौधरी का नाम स्पीकर पद के लिए सामने आया है.

बिहार की नई सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने वाले नेताओं की लिस्ट यह है-

जनता दल यूनाइटेड (JDU)
नीतीश कुमार (मुख्यमंत्री)
जय कुमार सिंह
कृष्ण नंदन वर्मा
विजेंद्र प्रसाद यादव
महेश्वर हजारी
राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह

राष्ट्रीय जनता दल (RJD)
तेजस्वी यादव
तेज प्रताप यादव
अब्दुल बारी सिद्दीकी
रामविचार राय
शिवचंद्र राम
चंद्रिका राय

कांग्रेस

अब्दुल जलील मस्तान
मदन मोहन झा

शपथ ग्रहण कार्यक्रम के ये मेहमान
नीतीश ने शपथ  ग्रहण का न्योता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी भेजा है. हालांकि मोदी विदेश दौरे पर होने के कारण मौजूद नहीं आ सके. संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू और केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप रूडी केंद्र सरकार की ओर से शपथ समारोह में शामिल हुए. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और असम के सीएम तरुण गोगोई समेत 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने कार्यक्रम में शिरकत की. डीएमके प्रमुख करुणानिधि के बेटे स्टालिन भी मौजूद रहे. हालांकि यूपी के सीएम अखिलेश यादव नहीं आए.

Advertisement
उल्लेखनीय है कि 243 सदस्यीय राज्य विधानसभा के चुनाव में महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) 80 सीटों पर जीत के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है, जबकि जद (यू) ने 71 सीटों पर जीत दर्ज की है और कांग्रेस के खाते में 27 सीटें आई हैं.

 

शामिल नहीं हुए शत्रुघ्न सिन्हा
बीजेपी में नाराज भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह का न्यौता मिला. हालांकि, बिहारी बाबू इस समारोह में शामिल नहीं हो सके. शत्रुघ्न सिन्हा ने पहले ही बता दिया था कि उन्हें नीतीश कुमार ने बुलाया है लेकिन वह महत्वपूर्ण निजी कार्य के कारण उसमें शिरकत नहीं कर पाएंगे.

 उल्लेखनीय है कि 243 सदस्यीय राज्य विधानसभा के चुनाव में महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) 80 सीटों पर जीत के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है, जबकि जद (यू) ने 71 सीटों पर जीत दर्ज की है और कांग्रेस के खाते में 27 सीटें आई हैं.

Advertisement
Advertisement